छत्तीसगढ़ में सीएम के OSD, निज सहायक की नियुक्ति, मुख्यमंत्री सचिवालय के लिए अवर सचिव की भी पदस्थापना

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में सीएम के OSD, निज सहायक की नियुक्ति, मुख्यमंत्री सचिवालय के लिए अवर सचिव की भी पदस्थापना

शिवम दुबे, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय के OSD, निज सहायक और सचिवालय के अवर सचिव की नियुक्ति की गई है। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के OSD की कमान राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हितेश बघेल को दी गई है। मुख्यमंत्री सचिवालय में सूरज साहू को अवर सचिव और आकाश गुप्ता को मुख्यमंत्री के निज सहायक बनाया गया है।


देखिए आदेश

WhatsApp Image 2024-01-11 at 10.54.27 AM.jpeg



WhatsApp Image 2024-01-11 at 10.54.53 AM.jpeg

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग Suraj became Under Secretary and Akash Personal Assistant Hitesh Baghel Sai OSD Chhattisgarh General Administration Department छत्तीसगढ़ न्यूज सूरज अवर सचिव और आकाश बने निज सहायक CM Vishnudev Sai साय के OSD बने हितेश बघेल Chhattisgarh News