प्रथम खेलो इंडिया में छत्तीसगढ़ का परचम, तीरंदाजी में बिलासपुर के कुबेर सिंह और एथलेटिक में तर्निका टेटा ने जीता सिल्वर पदक

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
प्रथम खेलो इंडिया में छत्तीसगढ़ का परचम, तीरंदाजी में बिलासपुर के कुबेर सिंह और एथलेटिक में तर्निका टेटा ने जीता सिल्वर पदक

RAIPUR. आवासीय तीरंदाजी अकादमी बिलासपुर के कुबेर सिंह को 30 मीटर में सिल्वर मेडल मिला है। ओवरऑल चैंपियनशिप में कुबेर सिंह दूसरे स्थान पर रहे हैं। इसी तरह से आवासीय एथलेटिक अकादमी बिलासपुर की खिलाड़ी कुमारी तर्निका टेटा ने 100 मीटर वीमेन्स स्पर्धा में रजत पदक जीता है।



सीएम भूपेश बघेल और खेल मंत्री उमेश पटेल ने दी बधाई



दरअसल, छत्तीसगढ़ के प्रशिक्षण केंद्र बिलासपुर में 25 मई को राज्य के विभिन्न खेल विधाओं के खिलाड़ियों का चयन ट्रायल खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित किया गया था। इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं खेल युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी है। 



publive-image



फाइनल में पहुंची विमेन्स फुटबॉल टीम



प्रतियोगिता में रविवार (11जून) को आयोजित हुए विमेन फुटबॉल सेमीफाइनल में छत्तीसगढ़ की टीम ने त्रिपुरा को 4-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इस प्रतियोगिता में बालिका फुटबॉल एकेडमी रायपुर की खिलाड़ी किरण पिस्दा ने तीन गोल किए जबकि बस्तर की पिंकी कश्यप ने एक गोल किया। अब छत्तीसगढ़ और झारखंड के बीच सोमवार 12 जून को फाइनल खेला जाएगा। बता दे कि भुवनेश्वर में हो रही प्रतियोगिता में 18 राज्यों के 5 हजार एथलीट हिस्सा ले रहे हैं।




  • ये भी पढ़े... 




रायपुर के सिद्धार्थ अपहरण कांड के फरार 2 आरोपी यूपी में पकड़ाए, अब तक 4 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी, एक करोड़ की मांगी थी फिरौती



खेलो इंडिया में अब मलखंभी शामिल



नई दिल्ली में आयोजित 2018 में खेलो इंडिया स्कूल गेम्स के साथ इस पहल की शुरुआत हुई। इस पहल को बड़ी सफलता तब मिली, जब भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) उस साल के आखिर में इस पहल से जुड़ गया और खेलो इंडिया स्कूल गेम्स का नाम बदलकर 2019 से खेलो इंडिया यूथ गेम्स कर दिया गया। साल 2019 का संस्करण पुणे में हुआ था। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का पहला संस्करण 2020 में कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी, ओडिशा में आयोजित किया गया था। खेलो इंडिया विंटर गेम्स  के तीन संस्करण कश्मीर के लेह, लद्दाख और गुलमर्ग में आयोजित किए गए हैं। खेलो इंडिया विंटर गेम्स का पहला संस्करण साल 2020 में आयोजित किया गया था। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के दूसरे संस्करण में 20 खेल शामिल थे, जिनमें दो स्वदेशी खेल, योग और मलखंब को भी प्रोग्राम में जोड़ा गया। 


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Khelo India Competition in Odisha performance of Chhattisgarh players Kuber Singh won silver medal Tarnika Teta won silver ओडिशा में खेलो इंडिया प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुबेर सिंह को सिल्वर मेडल तर्निका टेटा ने जीता सिल्वर
Advertisment