Raipur. नगर निगम में गंभीर आरोप लगाते हुए बीजेपी ने रायपुर में चक्काजाम किया है। प्रदर्शन शारदा चौक और जयस्तंभ चौक किया गया है। वहीं बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि नगर निगम भ्रष्टाचार का अड्डा बन गए हैं, नगर निगम में मुख्यमंत्री और मंत्री की चाल लग रही है वे सिर्फ पैसा दे रहे हैं और पैसा भ्रष्टाचार के भेट चढ़ रहा है । 1327 करोड़ से अधिक की राशि से नगर निगम में क्या हुआ है बताना चाहिए ? कहां गए 1327 करोड़, कौन खा गया इस पैसे को ? पिछले साढे 4 साल से नगर निगम का विकास अवरुद्ध हो गया है।
'सरकार कुंभकरणी नींद में सोई हुई है'
बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि मुख्यमंत्री शारदा चौक से तत्यापारा चौक के सड़क के चौड़ीकरण के बारे में चार बार विधानसभा में बोल चुके हैं, बाहर कार्यक्रमों में बोल रहे हैं, पर इस सड़क के लिए उनके पास पैसा नहीं है। नगरीय प्रशासन मंत्री कहते हैं पीडब्ल्यूडी बनाएगा यही हाल पूरे सरकार की है। शहर में चारों तरफ आतंक व्याप्त है। रायपुर जुआ सट्टा और शराब का शहर हो गया हैं चारों तरफ सिर्फ गड्ढे और गड्ढे है। बीजेपी लगातार रायपुर शहर के समस्याओं के लिए आवाज उठा रही है पर सरकार कुंभकरणी नींद में सोई हुई है, उन्हें जनता के समस्याओं से, जनता के हितों से कोई लेना देना नहीं है।
अब सरकार बदलने का वक्त- बृजमोहन
पूर्व मंत्री बृजमोहम अग्रवाल ने कहा कि पांच साल का कार्यकाल पूरा कर रही प्रदेश कांग्रेस सरकार ने विकास के नाम पर एक ईंट रखने का काम भी नहीं किया है। राजधानी की सबसे महत्वपूर्ण मानी जाने वाली रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में जन समस्याओं का अम्बार लगा है। कांग्रेस शासन, उसका प्रशासन और कांग्रेस की सत्ता वाली रायपुर नगर निगम की भ्रष्ट नीतियों की वजह से रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में चहुंओर बदहाली का आलम है। इस विधानसभा क्षेत्र में 15 साल में हुए विकास को कांग्रेस ने पौने पांच साल में चौपट कर दिया है। अब सरकार बदलने का वक्त आया है। कांग्रेस का पंजा रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विकास में बाधक बन रहा है। अब इस क्रूर पंजे को सत्ता से उखाड़ फेंकना है।