नितिन मिश्रा, SURAJPUR. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में में एक रेंजर ने बीजेपी नेता के पुत्र पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है। नेता पुत्र ने पीसीसी चीफ़ और वन मंत्री के नाम से पैसा मांगा। जिसके बाद बीजेपी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सारे आरोपों को झूठा ठहराया है। प्रतापपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है। वहीं आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक़ सूरजपुर जिले के प्रतापपुर में सेमरसोत अभ्यारण्य के कोडौरा रेंज के जेम रेंजर वीरेंद्र पांडे ने थाने में एक मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित ने शिकायत में बताया है कि 4 जून की शाम को वीरेंद्र घर में नहीं थे। उसी समय बलरामपुर ज़िले के डौरा बीजेपी मंडल अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता का पुत्र अभिषेक गुप्ता अपने साथियों के साथ रेंजर के घर पहुंचा।
और घर में घुस कर रेंजर के संबंध में पूछताछ करने लगा। बाहर निकलते तक वीरेंद्र घर पहुंच गए। अभिषेक और वीरेंद्र का आमना-सामना हुआ। अभिषेक ने रेंजर से बातचीत करते हुए वन मंत्री और पीसीसी चीफ के नाम से पैसों की मांग करने लगा।
पैसे देने से मना किया तो मारने की दी धमकी
रेंजर वीरेंद्र के पैसे देने से मना करने के बाद मौक़े पर विवाद की स्थिति बन गई। जिसके बाद अभिषेक ने रेंजर को जान से मारने की धमकी दे डाली। साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच कारवाने को कहने लगा। दोनों के बीच गहमागहमी बढ़ने लगी। जिससे मोहल्ले के लोग भी घरों से बाहर निकल आए और अभिषेक के कुटाई कर दी। बीजेपी नेता के बेटे ने ईंट से रेंजर पर हमला भी किया। अपने आप को खतरे में महसूस कर नेता पुत्र और उसके साथी कार छोड़ फरार हो गए। वीरेंद्र पूरी घटना को लेकर थाना पहुंचा।थाने में बीजेपी नेता के कारनामे को बताया। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। और देर रात आरोपी की गिरफ्तारी की गई।