/sootr/media/post_banners/3275bb94ee57ed4894cfc1d23f22be0de8736c79aa243f4dc6d0ab0c3af09468.jpeg)
Raipur. छत्तीसगढ़ में बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर का ट्वीट चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसमें चंद्राकर ने वीडियो डाला है। वीडियो में कुछ लोग दिख रहे हैं और 500 रुपए के नोटों की कई गड्डियां भी दिख रही हैं। वीडियो के जरिए अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर आरोप लगाए हैं कि प्रशासन का प्रचार के लिए दुरुपयोग किया जा रहा है। चंद्राकर ने द सूत्र से कहा है कि भ्रष्टाचार को पोषण देने से किस हद तक तंत्र बेलगाम है। कार्यकर्ता का काम सरकारी महकमा कर रहा है
अजय चंद्राकर का ट्वीट
बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मान. खड़गे अध्यक्ष (परिवारिक कांग्रेस) - एक वीडियो देखिए... प्रशासन का कैसे निर्लज्जता पूर्वक दुरुपयोग कांग्रेस पार्टी के प्रचार के लिए किया जा रहा है... आपका निर्देश छत्तीसगढ़ में बहुत प्रभावी है।
मान. @kharge अध्यक्ष (परिवारिक कांग्रेस) - एक वीडियो देखिए... प्रशासन का कैसे निर्लज्जता पूर्वक दुरुपयोग कांग्रेस पार्टी के प्रचार के लिए किया जा रहा है... आपका निर्देश छत्तीसगढ़ में बहुत प्रभावी है।@bhupeshbaghelpic.twitter.com/9CLNNqpt0d
— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) June 29, 2023
अजय चंद्राकर ने द सूत्र से कहा
इस ट्विट को लेकर बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता और विधायक अजय चंद्राकर ने द सूत्र से कहा है कि, वह व्यक्ति जो क्षेत्रीय विधायक और उनके पुत्र का प्रचार कर रहा है, वह वन विभाग का कर्मचारी है। अजय ने कहा यह वीडियो साबित करता है कि स्वेच्छाचारिता किस हद तक है। यह वीडियो बताता है कि, भ्रष्टाचार को पोषण देने से किस हद तक तंत्र बेलगाम है। कार्यकर्ता का काम सरकारी महकमा कर रहा है।
वीडियो में क्या-क्या कहा गया?
वीडियो में एक आदमी बोलता हुआ सुनाई दे रहा है कि पिछले साल भी हम लोग नगद बांटे थे, नगद बांटने का कारण भी दादा बोले लखमा दादी है.. हरीश कवासी है... इसलिए हमलोग को आज घर बैठे के पैसा नगद मिल रहा है। अब ये पैसा नगद मिलने से हमारा कितना काम होगा। घर बनेगा, शादी करेगा, खेती करेगा, बुनाई करेगा इसलिए हमारी लखमा दादी जो मंत्री है ना, वो उतना लड़ाई करके जो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लड़ाई करके सुकमा जिले में नगदी का किए.. और भी तुमसे पढ़े लिखे लोग हैं उनसे बोलना चाहता हूं जैसे अपना अरुण अस्पताल और शिक्षा के लिए कितना अच्छा काम हुआ है आज हमारा लड़का 86 परसेंट लाया है ये लखमा दादी और हरीश कवासी का सपना पूरा कर रहे हैं। आदिवासी बच्चे लोग इतना परसेंट ला रहे हैं मलतब बहुत बड़ा बात है.. आज हमारे कांग्रेस का सरकार और लखमा दादी की सरकार है तब तो अच्छे गुरुजी लोग आ रहे हैं अच्छा पढ़ा रहे हैं तब इतना परसेंट लाया न लड़का....
द सूत्र की पूछताछ में क्या निकला?
वहीं इस वीडियो के बारे में जब द सूत्र ने पड़ताल की तो बताया गया है कि यह वीडियो 2 दिन पहले का है औऱ कोंटा विधानसभा के गादीरास इलाके का है, वहीं इस वीडियो में उपसरपंच कांग्रेस सरकार का बखान करते नजर आ रहा है। वहीं 500 रुपए की नोटों गड्डियों को लेकर बताया गया कि तेंदूपत्ता को लेकर पैसे नगदी बांटने का काम चल रहा है।