छत्तीसगढ़ में 10 जून को बोर्ड के टॉपर्स करेंगे हेलीकॉप्टर राइड, सैर करने के साथ साथ छात्रों को मिलेंगे प्रमाण पत्र

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में 10 जून को बोर्ड के टॉपर्स करेंगे हेलीकॉप्टर राइड, सैर करने के साथ साथ छात्रों को मिलेंगे प्रमाण पत्र






Raipur. छत्तीसगढ़ के टॉपर्स को हेलीकॉप्टर राइड कराने का ऐलान सीएम भूपेश बघेल ने बोर्ड परीक्षा के परिणाम आने के साथ ही कर दिया था। जिसके बाद अब इंतजार की घड़ी लगभग खत्म हो गई है। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की ओर से टॉपर्स को 10 जून को हेलीकॉप्टर से सैर कराई जाएगी। इसके लिए टॉपर छात्रों को आमंत्रण भी भेजकर सभी को  9 जून की शाम तक रायपुर पहुंचने के लिए कहा है। इसके लिए सभी जिलों के कलेक्टरों ने भी पत्र जारी कर मेरिट में आए छात्रों को इसकी सूचना दे दी है।




इस साल के टॉपर्स



इस साल 12वीं में 79.96 फीसदी छात्र और 10वीं में 75.5 फीसदी छात्र पास हुए हैं। जिसमें से 10वीं बोर्ड के टॉपर्स में राहुल यादव 98.83 फीसदी यानी 600 में से 593 अंक, सिकंदर यादव 98.67 फीसदी, पिंकी यादव 98.17 फीसदी अंकों के साथ पास हुए हैं। वहीं बात करें कुल विद्यार्थियों की तो इस साल 10वीं की परीक्षा में  3 लाख 37 हजार 293 छात्र शामिल हुए थे। जिनमें से 75.5 फीदसी छात्रों ने परीक्षा पास की है। वहीं इस साल 12वीं बोर्ड में रायगढ़ की विधि भोसले ने 98.20 फीसदी अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं, जांजगीर चांपा के विवेक अग्रवाल 97.40 फीसदी के साथ दूसरे स्थान पर, दुर्ग के रितेश कुमार 96.80 फीसदी अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।





यह खबर भी पढ़ें....



छत्तीसगढ़ में आदिवासी पुरखौती को याद करने बीजेपी की सम्मान यात्रा आज से, पूरे प्रदेश को कवर करने 4 यात्राएं





मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया ऐलान



मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने टॉपर्स को हेलीकॉप्टर राइड कराने का ऐलान किया है। पिछली बार यानी साल 2022 में भी बोर्ड के टॉपर छात्रों को हेलीकॉप्टर की सैर का तोहफा दिया गया था। साल 2022 में प्रदेश में 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 79.30 फीसदी छात्र पास हुए थे। 2022 में 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल  74.23 फीसदी छात्र पास हुए थे।


Chhattisgarh Board toppers will do helicopter ride on June 10 रायपुर न्यूज सीएम भूपेश बघेल CM Bhupesh Baghel Raipur News छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा परिणाम 2023 छत्तीसगढ़ न्यूज छत्तीसगढ़ बोर्ड के टॉपर्स 10 जून को करेंगे हेलीकॉप्टर की सवारी Chhattisgarh Board Results 2023 Chhattisgarh News
Advertisment