Raipur. छत्तीसगढ़ में आज शाम भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है। यह बैठक रायपुर मुख्यमंत्री निवास में शाम 6 बजकर 30 मिनट से लेकर 7 बजकर 30 मिनट तक चलेगी। ठीक इसके बाद 7 बजकर 30 मिनट से विधायक दल की बैठक शुरू हो जाएगी। शाम को होने वाली भूपेश कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। जिसको लेकर कर्मचारियों की निगाहें अब बैठक पर ही टिकी हुई हैं। वहीं विधायक दल की बैठक में विधानसभा में विपक्ष के आरोपों की जवाब देने की रणनीति तय की जाएगी।
कर्मचारियों को उम्मीदें
लंबे समय से छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों की उम्मीदें भूपेश सरकार से लगी हुई हैं। फिर चाहे नियमितीकरण की मांग हो या फिर वेतन संबंधी मांग कर्मचारियों को आज होने वाली कैबिनेट की बैठक पर नहीं नजरें टिकी हुई है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में विधानसभा मानसून सत्र को लेकर भी चर्चा हो सकती है। इस चर्चा में विधानसभा में प्रस्तुत होने वाले विधायकों को मंजूरी मिल सकती है। इसके साथ ही कई अहम फैसलों पर भी मुहर भूपेश कैबिनेट लगा सकता है।
विधायक दल की बैठक भी आज
मुख्यमंत्री निवास में शाम 6:30 बजे से लेकर 7:30 बजे तक कैबिनेट की बैठक होगी। जिसके तुरंत बाद विधायक दल की बैठक भी होनी है। इस बैठक में आने वाले विधानसभा सत्र के लिए रणनीति तैयार की जाएगी। वहीं इस विपक्ष जिन मुद्दों को लेकर सरकार को विधानसभा में घेरने वाली है, उनको लेकर चर्चा की जाएगी। साथ ही जवाब देने की रणनीति भी बनेगी। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आने वाली 18 जुलाई से शुरू होकर 21 जुलाई तक चलेगा।