छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र, लिखा- देनदारी की रकम 6 हजार करोड़ हो चुकी, बकाया फंड वापस दीजिए

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र, लिखा- देनदारी की रकम 6 हजार करोड़ हो चुकी, बकाया फंड वापस दीजिए

नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा हैं। सीएम भूपेश ने प्रधानमंत्री को संबोधित पत्र में आग्रह किया है कि भारत सरकार पर छत्तीसगढ़ के अलग-अलग एजेंसियों के माध्यम से 6 हजार करोड़ रुपए बकाया हैं। जिसे राज्य सरकार को जल्दी से जल्दी अंतरित कर दिया जाए।



यह लिखा है पत्र में



सीएम भूपेश बघेल ने शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है। इस पत्र में सीएम भूपेश बघेल ने लिखा है “मैं इस पत्र के माध्यम से विकेंद्रीकृत उपार्जन योजनार्न्तगत राज्य सरकार की एजेन्सियों के भारत सरकार के समक्ष धान एवं चावल से संबंधित लम्बे समय से लम्बित देनदारियों की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूँ। वर्तमान स्थिति में भारत सरकार / भारतीय खाद्य निगम के स्तर पर राज्य की एजेन्सियों की लम्बित देनदारियों लगभग 6,000 करोड़ रूपए की हो चुकी है (लम्बित देनदारियों का विस्तृत विवरण संलग्न है )। आपको विदित ही है कि केंद्रीय पूल में राज्य सरकार की ओर से जमा चावल के बाद बचे शेष धान के निराकरण में भी राज्य सरकार को बड़ी हानि उठानी पड़ती है, जिसकी भरपाई भारत सरकार द्वारा नहीं की जाती है। जिससे राज्य सरकार को अतिरिक्त आर्थिक भार वहन करना पड़ता है।”



बकाया राशि वापसी की जद्दोजहद



सीएम बघेल ने अनुरोध किया कि, स्थिति की गंभीरता को देखते हुये प्रधानमंत्री संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दें। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पत्र में अपेक्षा की है कि,लंबे समय से लम्बित समस्त देनदारियों का समय-सीमा निर्धारित कर निराकरण करने तथा राज्य के विधिक क्लेम की राशि शीघ्र राज्य सरकार को अन्तरित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देंगे।

 


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज CM Bhupesh wrote a letter to PM Modi CM भूपेश ने PM मोदी को लिखा पत्र सीएम भूपेश का पत्र wrote a letter to the Government of India to return the funds Chhattisgarh owes 6 thousand crore rupees to the Govt of India letter from CM Bhupesh फंड वापस देने भारत सरकार को लिखा पत्र भारत सरकार पर छत्तीसगढ़ के 6 हजार करोड़ रुपए बकाया है
Advertisment