याज्ञवल्क्य मिश्रा, RAIPUR. केंद्रीय एजेंसियों की प्रदेश में लगातार सक्रियता पर सीएम भूपेश ने इसे फिर विधानसभा और लोकसभा चुनावों से जोड़ा है। 7 जून सुबह आयकर विभाग की टीम स्टील कारोबारियों के यहां कार्रवाई के लिए पहुंची। इस पर जब सीएम भूपेश से सवाल हुआ तो उन्होंने हंसते हुए कहा- “चुनाव नज़दीक आ रहे हैं ना..।”
आईटी भी अपना ठीया देख ले- भूपेश बघेल
सीएम भूपेश बघेल बिलासपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने जा रहे थे। हमेशा की तरह उन्होंने मीडिया से हेलीपैड पर चर्चा की। सीएम भूपेश से पत्रकारों ने स्टील कारोबारियों के यहां छापों पर प्रतिक्रिया मांगी। सीएम भूपेश ने इस पर चुटकी ली और चुनाव शब्द का इस्तेमाल किए बगैर कहा- “अब नजदीक आ रहा है ना.. ! ईडी तो है ही..आईटी भी अपना ठीया देख ले..।” सीएम भूपेश ने मुस्कुराते हुए ये भी कहा- “ईडी के अधिकारियों ने तो बच्चों का एडमिशन भी करा लिया है..। अब मार्च-अप्रैल तक का मसला है..। तब तक सेशन हो जाएगा न.. तो एडमिशन भी है..।
शराबबंदी नहीं, नशाबंदी कहें
छत्तीसगढ़ में शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ने कहा कि आज से शराबबंद हैं, इतना कहने में कितना समय लगता है। मैं व्यक्तिगत तौर पर चाहता हूं कि शराब बंद हो। शराब बंदी की जगह नशाबंदी होना चाहिए।
आईटी की कार्रवाई जारी
आयकर विभाग की टीम छत्तीसगढ़ के प्रमुख चार शहरों में तड़के से कार्रवाई कर रही है। इनमें रायपुर, बिलासपुर दुर्ग और रायगढ़ शामिल हैं। जिन जगहों पर आयकर विभाग की टीम पहुंची, वे सभी स्टील कारोबारी हैं। प्रारंभिक तौर पर इसे छापा नहीं, बल्कि सर्वे बताया गया है, लेकिन यह सर्वे है या छापा, इसे लेकर अधिकृत रूप से जानकारी नहीं दी गई।
छत्तीसगढ़ में आयकर के छापों पर सीएम भूपेश ने ली चुटकी, बोले- ED तो है ही, आईटी भी ठीया देख ले, चुनाव नजदीक आ रहे हैं ना
Follow Us
याज्ञवल्क्य मिश्रा, RAIPUR. केंद्रीय एजेंसियों की प्रदेश में लगातार सक्रियता पर सीएम भूपेश ने इसे फिर विधानसभा और लोकसभा चुनावों से जोड़ा है। 7 जून सुबह आयकर विभाग की टीम स्टील कारोबारियों के यहां कार्रवाई के लिए पहुंची। इस पर जब सीएम भूपेश से सवाल हुआ तो उन्होंने हंसते हुए कहा- “चुनाव नज़दीक आ रहे हैं ना..।”
आईटी भी अपना ठीया देख ले- भूपेश बघेल
सीएम भूपेश बघेल बिलासपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने जा रहे थे। हमेशा की तरह उन्होंने मीडिया से हेलीपैड पर चर्चा की। सीएम भूपेश से पत्रकारों ने स्टील कारोबारियों के यहां छापों पर प्रतिक्रिया मांगी। सीएम भूपेश ने इस पर चुटकी ली और चुनाव शब्द का इस्तेमाल किए बगैर कहा- “अब नजदीक आ रहा है ना.. ! ईडी तो है ही..आईटी भी अपना ठीया देख ले..।” सीएम भूपेश ने मुस्कुराते हुए ये भी कहा- “ईडी के अधिकारियों ने तो बच्चों का एडमिशन भी करा लिया है..। अब मार्च-अप्रैल तक का मसला है..। तब तक सेशन हो जाएगा न.. तो एडमिशन भी है..।
शराबबंदी नहीं, नशाबंदी कहें
छत्तीसगढ़ में शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ने कहा कि आज से शराबबंद हैं, इतना कहने में कितना समय लगता है। मैं व्यक्तिगत तौर पर चाहता हूं कि शराब बंद हो। शराब बंदी की जगह नशाबंदी होना चाहिए।
आईटी की कार्रवाई जारी
आयकर विभाग की टीम छत्तीसगढ़ के प्रमुख चार शहरों में तड़के से कार्रवाई कर रही है। इनमें रायपुर, बिलासपुर दुर्ग और रायगढ़ शामिल हैं। जिन जगहों पर आयकर विभाग की टीम पहुंची, वे सभी स्टील कारोबारी हैं। प्रारंभिक तौर पर इसे छापा नहीं, बल्कि सर्वे बताया गया है, लेकिन यह सर्वे है या छापा, इसे लेकर अधिकृत रूप से जानकारी नहीं दी गई।