theSootrLogo
theSootrLogo
CG News- CM भूपेश बघेल का बयान रायपुर में CM भूपेश ने BJP के पुरखौती सम्मान यात्रा पर कहा- 15 साल में आदिवासियों को याद करते तो 15 सीट में नहीं सिमटते
undefined
Sootr
6/4/23, 10:29 AM (अपडेटेड 6/4/23, 4:01 PM)

फाइल फोटो।







Raipur. छत्तीसगढ़ में 9 जून से बीजेपी पुरखौती सम्मान यात्रा शुरु करने वाली है। इस यात्रा में आदिवासी महानायकों का सम्मान बीजेपी गांव-गांव जाकर करने की तैयारी में है। सीएम भूपेश बघेल बीजेपी की इस यात्रा पर निशाना साधा है। सीएम बघेल ने कहा है कि अगर बीजेपी 15 सालों के शासनकाल में अगर याद कर लेती है तो आज 15 सीटों में नहीं सिमटती। इसके साथ ही सीएम भूपेश बघेल ने जानकारी देते हुए बताया है कि बिलासपुर में 7 जून को और दुर्ग में 8 जून को संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन किया जाएगा।


सीएम भूपेश बघेल ने क्या कहा?


बीजेपी के पुरखौती सम्मान यात्रा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान सामने आया है। सीएम बघेल ने कहा है कि बीजेपी ने 15 साल के शासनकाल में आदिवासियों को पूछा नहीं.. अपने लोगों को अगर बीजेपी पूछ ली होती तो 15 साल बाद 15 सीटों पर सिमटतीय़ 


रायगढ़ दौरे से वापस लौटे सीएम बघेल


रायगढ़ में राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के बाद सीएम भूपेश बघेल रायपुर पहुंच चुके हैं। सीएम ने कार्यक्रम को सफल बताते हुए कहा है कि 3 दिन तक रायगढ़ में रामायण महोत्सव का आयोजन हुआ। रात तक हजारों की भीड़ डटी रही, सोशल मीडिया में लाइव का प्रसारण हुआ। सब ने लाभ उठाया सबको बधाई और शुभकामनाएं। मैथिली ठाकुर और कुमार विश्वास जी का अपने अपने राम का मंचन हुआ। आगे और भी आयोजन किए जाएंगे।




राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में बजरंग दल और VHP भी सेवा दे रहे हैं इस सवाल पर CM बघेल ने कहा है कि बीजेपी केवल चुनाव के समय राम के नाम का उपयोग करती है। छत्तीसगढ़ में भांचा राम, शबरी के राम, कौशल्या के राम के रूप में जन-जन हृदय में रचा बसा है। हम लोग निरंतर काम कर रहे हैं। रामराज्य के बाद उस दिशा में हम काम कर रहे,

महात्मा गांधी ने रामराज्य की बात कही थी, सुराजी गांव के रूप में निरंतर उस दिशा में चल रहे है। 


द-सूत्र के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ें
theSootr whatsapp channel
द-सूत्र के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें
thesootr androidthesootr ios
Chhattisgarh News Raipur News Chhattisgarh CM Bhupesh said BJP Purkhauti Samman Yatra Ramayan Mahotsav Kumar Visvas छत्तीसगढ़ न्यूज रायपुर न्यूज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा बीजेपी की पुरखौती सम्मान यात्रा रामायण महोत्सव कुमार विश्वास
ताजा खबर