Raipur. सीएम भूपेश बघेल ने चुनाव की तैयारियों पर कहा है कि बीजेपी सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने का काम करती है इसके लिए हमने अपनी सोशल मीडिया टीम को ट्रेनिंग देने की तैयारी कर ली है। बीजेपी की अफवाह को सोशल मीडिया में ही जवाब दिया जाएगा। यह बयान सीएम भूपेश बघेल ने अंबिकापुर रवाना होने से पहले दिया है। सीएम बघेल ने संभागीय सम्मेलन को लेकर कहा है कि सरगुजा संभाग का सम्मेलन है इसके बाद बूथ लेवल पर काम शुरू होगा।
चुनावी तैयारियों को लेकर सीएम ने कहा
सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि कांग्रेस चुनाव के बाद से ही तैयारियों में लगी है, सभी विधानसभा घूम चुके हैं। ये तीसरे दौर का दौरा है। लगातार दौरे करते रहे जनता से मुलाकात कर रहे, संगठन के लोगों के साथ बातचीत चलती रहे। जिला स्तर पर हो गया, विधानसभा स्तर पर हो गया। सभी सेक्टर, जोन प्रभारी, सोशल मीडिया प्रभारी इन सबकी ट्रेनिंग होगी, बीजेपी सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर अफवाह फैला दी है। उसके लिए हमें जवाब देने के लिए तैयार होना होगा। हमारा कार्यक्रम लगभग तय है और जैसे ही प्रभारी अनुमति देंगे वैसे ही चीजे शुरू होंगी।
धान खरीदी को लेकर भी बोले सीएम बघेल
धान खरीदी पर सीएम ने कहा है कि बीजेपी का चरित्र झूठ बोलने में है। अफवाह है लाएंगे एक बार बोलो तो जाता है, लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता जानती है। केंद्र सरकार केवल हरियाणा और पंजाब में एफसीआई के माध्यम से धान खरीदती है। यहां पूरा सिस्टम राज्य सरकार का है। केंद्र सरकार राज्य को केवल 5 किलो चावल देती है। हम 35 किलो चावल लोगों को देते हैं। हर साल के बजट में करोड़ का डिफरेंस राज्य सरकार देती हैं। इसी के साथ कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व पर नड्डा के परिवार वाद के बयान सीएम बघेल ने कहा है कि बीजेपी में देखने जाए तो दर्जनों मिल जाएंगे। उंगली उठाने के पहले खुद को देख ले।