रायपुर कोर्ट में ED ने कोयला घोटाला में पूरक परिवाद पेश किया, IAS रानू के साथ MLA देवेंद्र और चंद्र देव का नाम भी आरोपियों में

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
रायपुर कोर्ट में ED ने कोयला घोटाला में पूरक परिवाद पेश किया, IAS रानू के साथ MLA देवेंद्र और चंद्र देव का नाम भी आरोपियों में




Raipur. ईडी ने रायपुर की विशेष अदालत में कोयला घोटाला और अवैध वसूली मामले में पूरक परिवाद पेश किया है। इस परिवाद में बतौर आरोपी 11 लोगों के नाम दर्ज हैं। इनमें जेल में बंद निलंबित आईएएस रानू साहू और भिलाई विधायक देवेंद्र यादव और बिलाईगढ़ विधायक चंद्र देव राय का नाम शामिल है।वहीं चार अन्य आरोपियों के खिलाफ इसी मामले में वारंट जारी किया गया है। 




क्या है पूरक परिवाद में



पूरक परिवाद में आरोपियों के रुप में 11 लोगों के नाम दर्ज हैं। इनमें निखिल चंद्राकर, निलंबित आईएएस श्रीमती रानू साहू,पीयूष साहू,भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय, कांग्रेस नेता विनोद तिवारी, राम प्रताप सिंह, रोशन सिंह, मनीष उपाध्याय, नवनीत तिवारी और नारायण साहू के नाम शामिल है। पूरक परिवाद को लेकर ईडी के विशेष लोक अभियोजक डॉ सौरभ कुमार पांडेय ने बताया 



“हमने कोयला स्कैम में पूरक परिवाद पेश किया है। इसमें 11 आरोपियों के नाम हैं। हमने यह बताया है कि, इन सबका कोयला घोटाला में किस तरह का योगदान था तथा यह आरोपी उससे मिलने वाली अवैध राशि का किस तरह उपयोग किए या कि स्वयं को लाभान्वित किए।”




क़रीब सात हज़ार पन्ने और चार सीडी भी पेश



पूरक परिवाद कुल मिलाकर करीब सात हज़ार पन्ने का है। इसमें 280 पेज पूरक परिवाद जबकि करीब 5500 पन्ने अभिलेख के रुप में शामिल किए गए हैं। इस के साथ ही चार सीडी भी अदालत में पेश की गई है।


11 aropio ke nam रायपुर न्यूज Raipur News Chhattisgarh Coal Scam Case छत्तीसगढ़ न्यूज Ranu Sahu Mla Devendra yadav 11 अरोपियो के नाम रानू साहू विधायक देवेन्द्र यादव छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला मामला Chhattisgarh News