छत्तीसगढ़ में 22 जुलाई को कांग्रेस पदाधिकारियों की ट्रेनिंग, 23 जुलाई को विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक, सैलजा भी पहुंचेंगी रायपुर

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में 22 जुलाई को कांग्रेस पदाधिकारियों की ट्रेनिंग, 23 जुलाई को विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक, सैलजा  भी पहुंचेंगी रायपुर




Raipur. छत्तीसगढ़ में 22 जुलाई को कांग्रेस पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। वहीं इसके अगले ही दिन 23 जुलाई को विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक भी की जाएगी। बैठक राजधानी रायपुर के राजीव भवन में होगी। बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा और सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद रहेंगे साथ ही नए पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज की उपस्थिति रहेगी। आने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस की लगातार बैठकें और ट्रेनिंग दी जा रही है। वहीं दीपक बैज भी इस दौरान कार्यकर्ताओं में आगामी चुनाव को लेकर टिप्स देंगे। 



जिलाध्यक्षों और मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण 



छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की उपस्थिति में 22 जुलाई शनिवार को दोपहर 2 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन रायपुर में समस्त जिला, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एंव मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा। अखिल कांग्रेस कमेटी डाटा एनालिटिक्स विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक और एलडीएम के राष्ट्रीय सह- समन्वयक, छत्तीसगढ़ प्रभारी राहुल बल, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा प्रशिक्षक के रूप में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।




कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक 



अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में 23 जुलाई रविवार को दोपहर 2 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन रायपुर में प्रदेश कार्यकारिणी की विस्तारित की बैठक होगी।  प्रदेश कार्यकारिणी, जिला अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष एवं मोर्चा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बैठक में मौजूद रहेंगे। 

 


रायपुर न्यूज कुमारी सैलजा दीपक बैज Raipur News Deepak Baij छत्तीसगढ़ कांग्रेस की चुनावी रणनीति होगी तैयार Chhattisgarh Congress election strategy will be ready छत्तीसगढ़ न्यूज Kumari Sailja Chhattisgarh News