रायपुर में कांग्रेस की बड़ी बैठक, मंत्री चौबे के निवास पर दिग्गज नेता रहे मौजूद, ऑपरेशन लोटस पर बोले- BJP की कोशिश नहीं होगी सफल

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
रायपुर में कांग्रेस की बड़ी बैठक, मंत्री चौबे के निवास पर दिग्गज नेता रहे मौजूद, ऑपरेशन लोटस पर बोले- BJP की कोशिश नहीं होगी सफल






Raipur. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने आज अचानक बड़ी बैठक की है। यह बैठक कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के यहां की गई है। जिसमें कई दिग्गज कांग्रेस नेता शामिल हुए हैं इनमें प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा,  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, वन मंत्री मोहम्मद अकबर और प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम मौजूद रहे हैं। बैठक के बाद मोहन मरकाम ने जानकारी देते हुए बताया है कि अगामी चुनाव को लेकर यह बैठक हुई है और आगे भी ऐसी बैठकें होती रहेंगी। वहीं मरकाम ने ऑपरेशन लोटस को लेकर बोला है कि बीजेपी भरपूर प्रयास कर रही है लेकिन छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं में एकजुटता है। बीजेपी की यहां कोशिश सफल नहीं होगी। 




बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा-



मोहन मरकाम ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के निवास में अहम बैठक हुई है। प्रदेश के सभी संभागों में सम्मेलन पूरा कर लिया गया है, अब आने वाले समय के लिए कांग्रेस पार्टी के रोडमैप पर चर्चा की गई है। बूथ कमेटी का ट्रेनिंग प्रोग्राम करना है। इसके साथ ही इसी महीने में बूथ चलो अभियान में सभी 10 हजार से ज्यादा कांग्रेस के नेता सभी बूथों में जाएंगे। उन सभी भूतों की समीक्षा की जाएगी और आने वाले दिनों के लिए एक बड़े रोड मैप के साथ जनता के बीच जाएंगे और 2023 में हम कैसे चुनाव लड़े उसकी तैयारियों को लेकर आज महत्वपूर्ण बैठक हुई है।




ऑपरेशन लोटस को लेकर भी बोले मोहन मरकाम



मोहन मरकाम ने कहा कि टीएस सिंहदेव वरिष्ठ नेता हैं, बीजेपी बहुत प्रयास करती है लेकिन वह कांग्रेस के साथ ही रहेंगे। ऑपरेशन लोटस को लेकर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का कहना है कि जैसे अन्य प्रदेशों में चाहे मध्यप्रदेश में हो...  गोवा हो... कर्नाटक हो... इसमें करने का प्रयास किया, उसमें वह सफल हुए लेकिन छत्तीसगढ़ में बीजेपी सफल नहीं होगी। 




टीएस सिंहदेव ने क्या कहा? 



बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मीडिया से चर्चा की जिसमें उन्होने कहा है कि किसी भी तरह की गुंजाइश हो तो हर राजनीतिक दल प्रयास करता है। सिंहदेव ने कहा कि जब सारी चीजें सार्वजनिक हो गई तो फिर मैंने भी बातें बताईं। मैं किसी राजनीतिक दल में नहीं जाऊंगा, हालांकि कई दलों ने मुझसे संपर्क किया। लेकिन मैं कांग्रेस में रहूंगा और जो जिम्मेदारी मिलेगी वह निभाऊंगा।


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh Congress ts singhdeo टीएस सिंहदेव CM Bhupesh Baghel मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बैठक