छत्तीसगढ़ कांग्रेस घोषणा पत्र समिति की कमान मोहम्मद अकबर को, चुनाव प्रबंधन की कमान डहरिया, अनुशासन समिति में धनेंद्र और ज्योत्सना

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ कांग्रेस घोषणा पत्र समिति की कमान मोहम्मद अकबर को, चुनाव प्रबंधन की कमान डहरिया, अनुशासन समिति में धनेंद्र और ज्योत्सना


Raipur. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने घोषणा पत्र समिति का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस के घोषणा पत्र समिति की कमान मोहम्मद अकबर को मिली है। इसके साथ ही कांग्रेस ने चुनाव प्रबंधन और अनुशासन समिति का भी ऐलान किया है। जिसमें चुनाव प्रबंधन की कमान डहरिया और अनुशासन समिति में धनेंद्र के साथ ज्योत्सना महंत का नाम शामिल है।



यह खबर भी पढे़ं...



छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी घोषित, सैलजा अध्यक्ष, सीएम बघेल, टीएस सिंहदेव, स्पीकर महंत समेत 14 सदस्य शामिल





राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने छत्तीसगढ़ चुनाव समिति का चेयरमैन मंत्री मोहम्मद अकबर को बनाया है। इसके साथ ही समिति में रविंद्र चौबे, डॉ. शिव कुमार डहरिया, अमरजीत भगत, उमेश पटेल, डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, धनेन्द्र साहू, फूलो देवी नेताम, शैलेश पांडे, अरुण वोरा, शिशुपाल सोरी, द्वारिकाधीश यादव,  कुँवर सिंह निषाद, राजेश तिवारी, चुन्नी लाल साहू, इदरीश गांधी,  हेमा देशमुख, अटल श्रीवास्तव, अजय तिर्की, राजेंद्र जग्गी, वाणी राव, शेष राज हरबंस, आकाश शर्मा को रखा गया है।



वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस ने आज चुनाव प्रबंधन समिति की भी घोषणा कर दी है। इसका अध्यक्ष मंत्री डॉ. शिव डहरिया को बनाया गया है, जबकि रामगोपाल अग्रवाल को संयोजक नियुक्त किया गया है। इसमें अरुण सिंघानिया, राजेश तिवारी, गिरीश देवांगन, मलकियत सिंह गैदु, गजराज पगारिया शामिल हैं।



publive-image



publive-image



ये खबरें भी पढे़ं...



छग के 11 जिलों में कांग्रेस ने नए ज़िलाध्यक्ष बनाए, GPM में उत्तम, कोरिया में प्रदीप, बस्तर में सुशील तो MCB में अशोक को कमान मिली



छत्तीसगढ़ HC में ED की एक और याचिका, अब कोयला घोटाला और अवैध वसूली मामले में भूपेश सरकार के खिलाफ CBI जांच की मांग


दीपक बैज सीएम भूपेश बघेल CM Bhupesh Baghel Raipur News Deepak Baij छत्तीसगढ़ कांग्रेस घोषणापत्र समिति Chhattisgarh Congress Manifesto Committee रायपुर समाचार Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ समाचार