छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक ने की हिंदू राष्ट्र की मांग, अनिता शर्मा बोलीं- जो जहां वहीं से हिन्दू राष्ट्र बनाने संकल्प लें

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक ने की हिंदू राष्ट्र की मांग, अनिता शर्मा बोलीं- जो जहां वहीं से हिन्दू राष्ट्र बनाने संकल्प लें






Raipur. छत्तीसगढ़ में विधायक ने हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग की है। रायपुर में जगतगुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज के 81वें जन्मदिवस पर खास आयोजन हुआ है। जिसमें दिग्गज नेताओं के साथ साधू-संत और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे हैं। इसी सभा को संबोधित करते हुए धरसींवा से कांग्रेस विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने हिंदू राष्ट्र की मांग करते हुए कहा कि जो जहां है, जिस गांव में है, कहीं भी हैं, वहीं से हिन्दू राष्ट्र बनाने संकल्प लें और हिन्दूओं के लिए बात करें। 



शंकराचार्य के जन्मदिवस पर बड़ा आयोजन



राधधानी रायपुर के रावाभांठा में जगतगुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज के 81वें जन्मदिवस पर बड़ी धर्म सभा हुई है। मिली जानकारी के अनुसार सभा के पहले बंजारी माता मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें 10 हजार से ज्यादा की संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया। रावाभांठा में हुए इस आयोजन में हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ भी उमड़ी, कार्यक्रम के दौरान हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर नारे भी सुने गए हैं। जिसमें लोगों ने एक स्वर में हम भारत भव्य बनाएंगे.. हम हिंदू राष्ट्र बनाएंगे के नारे लगाए गए।




विधायक ने मंच से क्या क्या कहा?



विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने हिंदू राष्ट्र की मांग करते हुए कहा कि जो जहां है, जिस गांव में है, कहीं भी हैं, वहीं से हिन्दू राष्ट्र बनाने संकल्प लें और हिन्दूओं के लिए बात करें। उन्होंने कहा कि जब सब एक साथ होंगे तभी हिंदू राष्ट्र का निर्माण हो सकेगा। निवेदन करती हूं.. प्रार्थना करती हूं.. इसके साथ ही विधायक ने जगद्गुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज का जयकारा लगवाया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। 




जगतगुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज ने कहा 




जगतगुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज ने नेताओं को लेकर कहा है कि राजनेता शब्दभेदी बाण चलाते हैं। नेताओं का व्यसन है, कि वो सामाज को बांटकर राजनीति करते हैं। राजनीति की परिभाषा नहीं जानते और नेता बन जाते हैं। शंकराचार्य महराज ने कहा है कि विकास के गर्भ से विस्फोट निकल रहा है। विकास की चर्चा हो रही है। जो जाति को नहीं मानता वह गीता का अध्ययन करें। सनातन धर्म को विकृति करनें का प्रयास ना करें।




 


शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती जन्मदिन छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक हिंदू राष्ट्र की मांग विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा रायपुर न्यूज Shankaracharya Nishchlanand Sarswati Birthday Chhattisgarh Congress MLA demands Hindu Rashtra MLA Anita Yogendra Sharma Raipur News छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News
Advertisment