छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में आज पायलट करेंगे नेताओं के साथ मंथन

author-image
Chakresh
New Update
छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में आज पायलट करेंगे नेताओं के साथ मंथन

RAIPUR. छत्तीसगढ़ कांग्रेस में मंथन शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहेगा। प्रदेश के प्रभारी सचिन पायलट प्रदेश चुनाव समिति की बैठक लेंगे। राजीव भवन में यह बैठक सुबह 11:30 बजे से शुरू होगी, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित सभी बड़े नेता शामिल होंगे।

इससे पहले शुक्रवार को सांसद रजनी पाटिल ने कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ( CSC- Congress Screening Committee ) की बैठक ली थी। इस बैठक में लोकसभा की 11 सीटों को लेकर नेताओं, विधायकों और पूर्व विधायकों से चर्चा की गई थी। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कहा था कि पार्टी नए और अनुभवी चेहरों पर दांव खेलेगी। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लोकसभा चुनाव लड़ने पर कहा था कि इस पर कांग्रेस इलेक्शन कमेटी ( CEC - Congress Election Committee ) फैसला लेगी।

सचिन का फोकस युवाओं पर

शनिवार को सचिन पायलट यूथ कांग्रेस के युवा चेहरों के साथ भी मंथन करेंगे। दोपहर 3 बजे यूथ कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होनी है। पायलट उसमें भी शामिल होंगे। आल इंडिया कांग्रेस कमेटी ( AICC - All India Congress Committee ) के सचिव युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावारू और प्रदेश प्रभारी डॉ पलक वर्मा और प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा बैठक से पहले दोपहर ढाई बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

कल आएंगी अलका लांबा

महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद अलका लांबा पहली बार 28 जनवरी यानी कल रविवार को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रही हैं। वो महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव और न्याय यात्रा के लिए रिचार्ज करेंगी। दोनों दिन अलका अलग-अलग कार्यक्रम में शामिल होंगी। दरअसल, अलका लांबा रविवार सुबह 11 बजे से कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंचेंगी। वहां सबसे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस लेंगी। फिर करीब 1 बजे से महिला कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होगी। इस बैठक में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ न्याय यात्रा की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी।









Sachin Pilot भूपेश बघेल Chhattisgarh Congress छत्तीसगढ़ कांग्रेस Alka Lamba सचिन पायलट अलका लांबा लोकसभा इलेक्शन 2024 LOK SABHA ELECTION 2024 Bhupesh Baghel