छत्तीसगढ़ में दुर्ग लोकसभा को लेकर कांग्रेस का चिंतन! 9 विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों की लगी क्लास, 9 घंटे से ज्यादा चली चर्चा

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में दुर्ग लोकसभा को लेकर कांग्रेस का चिंतन! 9 विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों की लगी क्लास, 9 घंटे से ज्यादा चली चर्चा




Raipur. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का चिंतन विधानसभा के साथ-साथ लोकसभा को लेकर भी है। गुरुवार (10 अगस्त) राजधानी रायपुर के राजीव भवन में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के 9 विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारियों की बैठक ली गई है। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने 9 घंटे से ज्यादा पदाधिकारी से चर्चा की है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधानसभा के साथ-साथ लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा कर रही है। वही बैठक में दावेदारों और सरकार के कामकाज पर मंथन किया गया है।



विधायकों की मौजूदगी रही



गुरुवार (10 अगस्त)  दिनभर चली कांग्रेस की बैठक में विधायकों की भी मौजूदगी दिखी है। इन विधायकों में मंत्री रविंद्र चौबे, विधायक देवेंद्र यादव, विधायक आशीष छाबड़ा के साथ कई और विधायक मौजूद रहे हैं। विधायकों की मौजूदगी में क्षेत्र के पदाधिकारी से कुमारी सैलजा ने एक-एक कर पूरे दिन चर्चा की है। बताया जा रहा है कि कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से वन टू वन चर्चा के दौरान चुनाव में दावेदारों को लेकर भी चर्चा की गई है। हालांकि कांग्रेस के एक सर्वे की बात भी बैठक में सुनने को मिली है।




कांग्रेस के सर्वे पर भी हुई बात




 चर्चाएं है कि कांग्रेस की इस बैठक में एक सर्वे के भी चर्चा की गई है। यह सर्वे कांग्रेस सरकार ने ही करवाया है। जिन विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारियों को बैठक में बुलाया गया था, उनसे सरकार के कामकाज और मौजूदा विधायकों का हाल भी जाना गया है। इसके साथ ही सैलजा सरकार के सर्वे को लेकर पदाधिकारी और विधायकों की क्लास लगाती भी दिखीं हैं। दुर्ग लोकसभा इन 9 विधानसभा सीटों से आए पदाधिकारियों से आगामी चुनाव को लेकर रणनीतियों को साफ रखने की बात भी कही गई है। बताया जा रहा है कि दुर्ग लोकसभा को लेकर कांग्रेस के सर्वे में भी रिपोर्ट कुछ खास नहीं रही है। जिसे ठीक करने के लिए पदाधिकारी को भी अहम निर्देश दिए गए हैं।



छत्तीसगढ़ के मंत्रियों की चुनौती?



गुरुवार (10 अगस्त) को बैठक लंबी चली, लगभग पदाधिकारियों की मौजूदगी रही है। बताया जा रहा है कि विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारियों से चर्चा में भूपेश सरकार में मंत्रियों की सीटों में कई दावेदारों में भी दम भरा है। मंत्रियों की सीटों में चर्चा यही रही कि सरकार की योजनाओं के बारे में आम जनता का क्या फीडबैक है? क्या मत्री अपने क्षेत्र के लिए पुराने वाले नेता है या बदल गए हैं। वैसे द सूत्र जानकारी की अगर पुष्टि नहीं करता है तो खंडन भी नहीं कर रहा है। 


रायपुर न्यूज कुमारी सैलजा सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ कांग्रेस की अहम बैठक CM Bhupesh Baghel Raipur News Congress meeting छत्तीसगढ़ न्यूज Kumari Sailja Chhattisgarh News