Raipur. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए विधायकों की टिकिट को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा लगातार बैठकें कर रही है। सीएम भूपेश ने माना संगठन प्रभारी कुमारी सैलजा सीएम, मंत्री सभी से रिपोर्ट कार्ड तलब कर रही हैं। वहीं केद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं और उन्होने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर धर्मांतरण के मुद्दे सहित MSP को लेकर खुली चुनौती दी है। जिस पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि मैदान पर 121 चर्चा करने लिए वे तैयार हैं।
जिनकी स्थिति अच्छी नहीं उनके पास अभी भी समय- CM
पत्रकारों से बातचीत में सीएम भूपेश बघेल ने टिकट वितरण के मसले पर पिछली बार के फ़ार्मूले का ज़िक्र किया पर साथ ही जोड़ा है कि इस बार क्या होता है पता नहीं। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि चुनाव के समय जीतने वाले कैंडिडेट की क्राइटेरिया होता है, जो जीत सकता है, उसे चुनाव में टिकट दिया जाएगा। लेकिन हमारे अधिकांश विधायकों की बहुत अच्छी रिपोर्ट है। कुछ साथी हो सकते हैं, जो स्वास्थ्य कारणों या फिर अन्य कारणों से सक्रिय नहीं रहे हैं। उनके पास भी अभी वक्त है, उनकी भी स्थिति सुधर सकती है।
कहीं भी 121 चर्चा के लिए हूं तैयार- CM
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह 4 दिवसीय दौरे पर हैं, यहां गिरिराज जनसभा के साथ छत्तीसगढ़ बीजेपी नेताओं के साथ बड़ी बैठक भी करने वाले हैं। केंद्र सरकार के MSP वाले फैसले को लेकर सीएम भूपेश बघेल को चुनौती दी है। जिसके जवाब में सीएम बघेल ने कहा है कि एमएसपी को लेकर क्योंकि उन्होने चुनौती दी है, वह स्वीकार है। यूपीए सरकार में कितना धान का भाव बढ़ा और एनडीए सरकार में कितना धान का भाव बढ़ा उन सभी मुद्दों पर बहस करने के लिए हम तैयार हैं। इसके साथ ही सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि स्वामीनाथन रिपोर्ट की कमेटी के हिसाब से एमएसपी बढ़नी चाहिए। छत्तीसगढ़ में राजीव गांधी किसान न्याय योजना हमने लागू कर रखी है एमएसपी का रेट कितना पड़ेगा हम उतना और बढ़ा देंगे।
JCCJ पर भी कसा तंज
आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम बघेल ने JCCJ पर तंज कसते हुए कहा है कि 2018 के चुनाव में अजीत जोगी की पार्टी थी तो हम 70 पार थे। अब इसकी पार्टी मैदान में नहीं है तो आप हम 75 पार हैं। 15 साल शासन में रही भारतीय जनता पार्टी कभी 60 सीटों का आंकड़ा छू नहीं पाई। लेकिन हम 68 में रहे और उपचुनाव में 70 हो गए।