छत्तीसगढ़ में फेल छात्रों को मिलेगा पास होने का मौका, सप्लीमेंट्री एग्जाम की डेट शीट जारी, 6 जुलाई से शुरू होगी बोर्ड की परीक्षा

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में फेल छात्रों को मिलेगा पास होने का मौका, सप्लीमेंट्री एग्जाम की डेट शीट जारी, 6 जुलाई से शुरू होगी बोर्ड की परीक्षा

RAIPUR. छ्त्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट में फेल हुए बच्चों को पास होने का एक और मौका मिलेगा। छ्त्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं-12वीं परिणाम में कई बच्चे फेल हुए हैं। इन स्टूडेंट्स के पास एक ओर चांस है। दसअसल छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट सप्लीमेंट्री परीक्षा 2023 की डेट शीट जारी कर दी गई है। बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षा 6 जुलाई से शुरू होगी।  



6 जुलाई से शुरू होगी बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षा



छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं परीक्षा में असफल हुए छात्रों को पास होने का एक मौका और मिलेगा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट सप्लीमेंट्री परीक्षाओं की डेट जारी हो गई है। 6 जुलाई से परीक्षा शुरू होगी। 10वीं के विद्यार्थी 14 और 12वीं के सप्लीमेंट्री परीक्षार्थी 20 जुलाई तक पर्चा लिखेंगे।10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12.15 बजे तक आयोजित होगी।



ये खबर भी पढ़िए...






10वीं क्लास की डेट शीट




  • 6 जुलाई-हिन्दी भाषा


  • 7 जुलाई-अंग्रेजी

  • 8 जुलाई-गणित

  • 10 जुलाई-साइंस

  • 11जुलाई- व्यवसायिक पाठ्यक्रम

  • 12 जुलाई-  सोशल साइंस

  • 13 जुलाई- तृतीय भाषा संस्कृत, मराठी, उर्दू, पंजाबी, सिंधी, बंगाली, गुजराती, तेलगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और उड़ीया




  • 12वीं क्लास की डेट शीट




    • 6 जुलाई-हिन्दी भाषा


  • 7 जुलाई-संस्कृत

  • 8 जुलाई-इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, एलीमेंटस ऑफ साइंस एंड मैथ्स, एग्रीकल्चर, ड्राइंग पेटिंग, आहार और पोषण

  • 10 जुलाई- भूगोल, भौतिक शास्त्र

  • 11जुलाई- राजनीति विज्ञान, रसायन शास्त्र, लेखा शास्त्र, क्रॉप प्रोडक्शन एंड हाटी कल्चर, स्टील लाइफ एंड डिजाइनिंग, फिजियोलॉजी एंड फर्स्ट एड

  • 12 जुलाई-  समाजशास्त्र

  • 13 जुलाई- द्वितीय भाषा अंग्रेजी

  • 14 जुलाई- गणित, कम्प्यूटर एप्लीकेशन, भारतीय संगीत, ड्राइंग एंड डिजाइन, नृत्य कला, स्टेनो टाइपिंग, कृषि, गृह विज्ञान, एनाटॉमी फिजियोलॉजी एंड हाइजीन, वाणिज्यिक गणित, इंडस्ट्रियल आर्गेनाइजेशन,

  • 15 जुलाई- जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र

     


  • सप्लीमेंट्री एग्जाम डेट शीट फेल छात्रों को मिलेगा मौका सप्लीमेंट्री एग्जाम छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा supplementary exam date sheet failed students get chance supplementary exam chhattisgarh board exam छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News
    Advertisment