CM बघेल का तंज- पुरंदेश्वरी को हटा दिया, जामवाल जी भी चले गए, ओम माथुर अकेले घूम रहे, रमन किनारे हैं, BJP का दूल्हा कौन है?

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
CM बघेल का तंज- पुरंदेश्वरी को हटा दिया, जामवाल जी भी चले गए, ओम माथुर अकेले घूम रहे, रमन किनारे हैं, BJP का दूल्हा कौन है?

याज्ञवल्क्य मिश्रा, RAIPUR. इस साल के आखिर में छत्तीसगढ़ में चुनाव हैं। लिहाजा चुनावी माहौल में सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी बीजेपी की बयानबाजियां सरगर्मी बढ़ा रही हैं। इन सबके बीच सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर तीखा तंज करते हुए कहा है कि हम नहीं पूछ रहे हैं, लेकिन ये तो बीजेपी को ही बताना होगा कि दूल्हा कौन होगा। सीएम भूपेश ने बीजेपी की सांगठनिक स्थिति को लेकर भी चुटकी ली। भूपेश ने कहा है कि ओम माथुर अकेले हेलिकॉप्टर में घूम रहे हैं। एक कार्यकर्ता साथ नहीं है। वहीं बघेल ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को लेकर कहा कि हम उन्हें गंभीरता से नहीं लेते।



क्या बोले सीएम भूपेश बघेल?



मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोंडागांव जाते वक्त हेलीपैड पर पत्रकारों से चर्चा की। सीएम भूपेश ने इस चर्चा में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा हैं। 30 जून को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिलासपुर आ रहे हैं। इस पर भूपेश ने कहा- “हम नड्डा जी को गंभीरता से नहीं लेते, वे अपना राज्य हार गए, कर्नाटक भी हार गए। उन्हें क्या गंभीरता से लेना।” मुख्यमंत्री ने प्रदेश बीजेपी के संगठन के ढांचे पर भी तंज कसा- “मुझे लगता है कि चुनाव आते-आते बीजेपी के प्रभारी ना बदल जाएं.. मुझे ऐसा लग रहा है। दुग्गाबती जी (पुरंदेश्वरी) बदल गईं...जामवाल जी सेकंड लाइन पर पहुंच गए...नितिन नवीन जी हाशिए पर हैं...। अब ये बुजुर्ग सीनियर लीडर ओम माथुर जी अकेले हेलिकॉप्टर में बस्तर घूम आए। जब तक स्थानीय लीडर या नेता साथ नहीं होगा तो क्या होगा।”



बीजेपी पर बोलने की बात हो और सीएम बघेल पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह पर ना बोलें, ऐसा होता नहीं है। इस बार भी वही हुआ। सीएम बघेल ने कहा- “पूर्व सीएम रमन सिंह कार्यकर्ता से दूर हो गए, जनता से दूर हो गए...। हां, उनका कमांडो घेरा जरूर बढ़ गया। रमन सिंह भूतपूर्व मुख्यमंत्री होने के बाद भी वर्तमान मुख्यमंत्री से ज्यादा सुरक्षा घेरे में हैं।”



दूल्हा कौन, ये वो बताएं, हम नहीं पूछ रहे- बघेल



2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी का चेहरा कौन होगा, इस पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा- “हम नहीं पूछ रहे हैं, लेकिन बीजेपी अपना दूल्हा तय नहीं कर पा रही है। हम सवाल नहीं कर रहे, लेकिन पंद्रह साल के मुख्यमंत्री को बिलकुल पीछे धकेल कर रख दिया गया है। सामने है ही कौन? विष्णु देव साय जी को बदल दिए..! धरमलाल कौशिक जी को बदल दिए..!”



कर्नाटक जैसा ही हश्र होगा- बघेल



मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इशारों-इशारों में कांग्रेस की जीत का दावा कर दिया। उन्होंने कहा, हमने बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को कर्नाटक में चुनाव लड़ते देखा है, बस यही हश्र छत्तीसगढ़ में भी होने वाला है।



भूपेश बघेल का कोंडागांव दौरा



कोंडागांव प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का विधानसभा क्षेत्र है। मुख्यमंत्री भूपेश के साथ वे भी कोंडागांव गए। कोंडागांव पहुंचकर भूपेश बघेल ने 213 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को महुआ फूल से तौला। इसी कार्यक्रम से CM ने डॉक्टर तुमचो दुआर कार्यक्रम की भी शुरुआत की।


Chhattisgarh Assembly Elections 2023 सीएम भूपेश बघेल का बीजेपी पर निशाना CM Bhupesh Baghel's target on BJP छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 छत्तीसगढ़ की राजनीति छत्तीसगढ़ न्यूज Politics of Chhattisgarh Chhattisgarh News
Advertisment