छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले होमगार्ड्स जवानों के लिए अच्छी खबर, सरकार ने मानदेय बढ़ाया, जानें रैंक के अनुसार कितनी रकम बढ़ेगी

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले होमगार्ड्स जवानों के लिए अच्छी खबर, सरकार ने मानदेय बढ़ाया, जानें रैंक के अनुसार कितनी रकम बढ़ेगी

RAIPUR. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2023-24 के बजट में राज्य के होमगार्ड पुलिस जवानों के मानदेय बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है। सरकार ने रैंक के अनुसार विधानसभा में मानदेय बढ़ाने की घोषणा की थी। छत्तीसगढ़ गृह मंत्रालय के आदेश अनुसार, यह वृद्धि 1 अप्रैल 2023 से मिलने वाले मानदेय पर लागू होगी।



पहले मानदेय कितना मिलता था और अब कितना मिलेगा



होमगार्ड पुलिस जवानों का मानदेय पहले 13 हजार 200 रुपए हर महीने था, जिसमें 6 हजार 300 रु की वृद्धि के साथ अब 19 हजार 500 की राशि मिलेगी। इसी तरह से लांस नायक के मानदेय 13 हजार 350 रुपए में 6 हजार 315 रुपए की वृद्धि के साथ 19 हजार 665 रुपए, नायक के मानदेय 13 हजार 500 में 6 हजार 330 की वृद्धि के साथ 19 हजार 830 रुपए, हवलदार के मानदेय 13 हजार 650 रुपए में 6 हजार 345 के इजाफे के साथ 19 हजार 995 रुपए मिलेंगे।



न्यूनतम 6 हजार 300 रुपए से लेकर अधिकतम 6 हजार 420 रुपए का इजाफा, अब इतना मिलेगा




  • कंपनी हवलदार मेजर के मानदेय 13 हजार 800 रुपए में 6 हजार 360 रूपए की वृद्धि के साथ 20 हजार 160 रुपए मिलेंगे।


  • कंपनी क्वॉटर मास्टर के मानदेय 13 हजार 800 रुपए में  6 हजार 375 की वृद्धि के साथ 20 हजार 175 रुपए मिलेंगे।

  • स्वयंसेवी प्लाटून कमांडर के मानदेय 14 हजार 250 रुपए में  6 हजार 390 रुपए की वृद्धि के साथ 20 हजार 640 रुपए मिलेंगे। 

  • स्वयंसेवी कंपनी कमांडर के मानदेय 14 हजार 700 रुपए में  6 हजार 420 रुपए के इजाफे के साथ अब हर महीने 21 हजार 120 रुपए मिलेंगे। 


  • Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 Chhattisgarh Assembly Elections 2023 Home guards of Chhattisgarh honorarium of home guards increased decisions of Bhupesh government छत्तीसगढ़ के होमगार्ड्स होमगार्ड्स का मानदेय बढ़ा भूपेश सरकार के फैसले