छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला मामले में आरोपी सौम्या चौरसिया की जमानत पर HC का फैसला, पिटीशन खारिज, दो महीने से डिसीजन रिजर्व था

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला मामले में आरोपी सौम्या चौरसिया की जमानत पर HC का फैसला, पिटीशन खारिज, दो महीने से डिसीजन रिजर्व था

याज्ञवल्क्य मिश्रा, BILASPUR. छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने 23 जून को करीब डेढ़ बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की निलंबित उपसचिव सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका खारिज कर दी। सौम्या की जमानत याचिका पर हाई कोर्ट का फैसला करीब दो महीने से रिजर्व था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सौम्या चौरसिया, छत्तीसगढ़ के कोयला घोटाला और अवैध उगाही गिरोह मामले में 2 दिसंबर को गिरफ्तार किया था।





जस्टिस पी सैमकोशी ने सार्वजनिक किया आदेश





भूपेश बघेल सरकार में सबसे ताकतवर और सुप्रीम पॉवर कहे जाने वाली सौम्या चौरसिया को हाई कोर्ट से करारा झटका मिला। करीब दो महीने पहले 12 दिनों की बहस के बाद रिजर्व किया आदेश 23 जून (शुक्रवार) को जस्टिस पी सैमकोशी ने सार्वजिनक किया। जस्टिस सैमकोशी के कोर्ट विस्तृत ब्योरे की फिलहाल प्रतीक्षा है। ईडी का आरोप है कि सौम्या चौरसिया ने कोयला घोटाला और अवैध उगाही गिरोह के किंगपिन सूर्यकांत तिवारी के जरिए इस पूरे स्कैम को अंजाम दिया। ईडी के अनुसार,  प्रारंभिक रूप से ये घोटाला 500 करोड़ से भी ऊपर का है। ईडी ने इस मामले में कई अभियुक्तों की संपत्तियां जब्त की हैं। ईडी के स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर डॉ. सौरभ पांडे ने हाई कोर्ट द्वारा सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका खारिज किए जाने के फैसले की पुष्टि की है।  





खबर अपडेट हो रही है...



कौन हैं सौम्या चौरसिया सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका खारिज who is Soumya Chaurasia छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला Soumya Chaurasia's bail plea rejected छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh Coal Scam Chhattisgarh News