छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने अंगदान को लेकर दायर पीआईएल को किया निरस्त, सरकार ने कोर्ट में कहा-सारी मांगें मान लीं

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने अंगदान को लेकर दायर पीआईएल को किया निरस्त, सरकार ने कोर्ट में कहा-सारी मांगें मान लीं

BILASPUR. छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने अंगदान को लेकर दायर जनहित याचिका (पीआईएल) को हाईकोर्ट ने निरस्त कर दिया है। कोर्ट को सुनवाई के दौरान शासन की ओर से बताया गया कि याचिका में उल्लेखित सारी मांगें मान ली गई हैं। दरसअल याचिका पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट द्वारा दिए गए नोटिस के बाद ही शासन ने इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया था। पिछली सुनवाई के पहले अगस्त 2022 में छत्तीसगढ़ में केडेवर ट्रांसप्लांट यानी मृतकों के अंगों के दान को राज्य शासन ने अनुमति दे दी है। तय प्रावधान के अनुसार अब राज्य में किडनी लीवर, लंग्स, हार्ट और पैंक्रियाज के अलावा मृत व्यक्ति की त्वचा जरूरतमंदों को मिल सकेगी। इससे उन लोगों को राहत मिलेगी जिन्हें मानव अंगों की जरूरत है। इसके लिए तकनीकी विशेषज्ञों की टीम ने प्रावधानों के अनुरूप ऐसे अस्पतालों का निरीक्षण कर चिन्हित भी किया है, जहां अंग प्रत्यारोपण की सुविधा है। 



अंगदान को लेकर दायर पीएलआई निरस्त



इसके साथ ही स्वास्थ्य संचालनालय ने 16 अगस्त को इस संबन्ध में आदेश जारी किया था। अब तक की व्यवस्था के अनुसार जीवित रहते हुए व्यक्ति अपने अंगदान का घोषणा पत्र भरकर स्वास्थ्य विभाग में जमा करता है। संबंधित व्यक्ति की मृत्यु के बाद उनके शरीर के विभिन्न अंगों को दान करने के लिए स्वजन की सहमति से अंग निकाले जाएंगे। साथ ही केडेवर ट्रांसप्लांट को लेकर शासन द्वारा अनुमति देने के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर में ब्रेन डेथ कमेटी बनी है। कमेटी की अनुशंसा के बाद ही मृत व्यक्ति के विभिन्न अंगों को निकालने और जरूरतमंदों को ट्रांसप्लांट करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।



ये खबर भी पढ़िए...






ये है पूरा मामला



दरअसल, बिलासपुर निवासी आभा सक्सेना ने जनहित याचिका दायर कर छत्तीसगढ़ में केडेवर ट्रांसप्लांट की अनुमति मांगी थी। याचिकाकर्ता खुद लीवर की बीमारी से ग्रसित है। चिकित्सकों ने उनको लीवर ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी है। याचिकाकर्ता ने अपने अलावा छत्तीसगढ़ अलग-अलग अंगों की बीमारी से ग्रसित लोगों की जानकारी भी दी, जिनको ट्रांसप्लांट कराना है। जनहित याचिका की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने राज्य शासन केडेवर ट्रांसप्लांट (हादसों या अन्य तरह से मृत व्यक्तियों के अंगदान) को राज्य में अनुमति देने के संबंध में जानकारी मांगी थी। शासन के जवाब के बाद याचिका निराकृत कर दी गई।

 


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh High Court छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट Chhattisgarh High Court decision PLI quashed छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट का फैसला पीएलआई को किया निरस्त