छत्तीसगढ़ में वाहनों की बगैर फिटनेस और अधूरे कागजों के कारण लगेगा झटका, परिवहन विभाग सीधे मोबाइल पर भेजेगा चालान, ऐसे होगी पहचान

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में वाहनों की बगैर फिटनेस और अधूरे कागजों के कारण लगेगा झटका, परिवहन विभाग सीधे मोबाइल पर भेजेगा चालान, ऐसे होगी पहचान

Raipur. छत्तीसगढ़ में बगैर फिटनेस और गाड़ी के दस्तावेज ना होने पर परिवहन विभाग सख्ती बरतने वाला है। इसके लिए प्रदेश के मुख्य सड़कों पर परिवहन विभाग ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निएशन कैमरा लगाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। अब परिवहन विभाग  डिटेक्शन सिस्टम शुरू करने की तैयारी में जुट गया है। बताया जा रहा है कि इस सिस्टम कुछ अगले महीने से शुरू कर दिया जाएगा जिसके बाद राज्य की 9 सड़कों से बगैर फिटनेस बिना टैक्स और बिना दस्तावेज वाली गाड़ियों के मालिक को मोबाइल पर चालान पहुंच जाएगा।



दुर्घटना को कम करने के लिए पहल



सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए परिवहन विभाग यह पहल कर रहा है। जानकारों का कहना है कि सड़क दुर्घटना का एक प्रमुख कारण गाड़ियों का फिटनेस ना होना है। जिसके कारण बिना फिटनेस वाली गाड़ियां दूसरों की जान को भी खतरे में डालती हैं। इन्हीं दुर्घटनाओं को कम करने के लिए प्रदेश में परिवहन विभाग कई सड़कों पर एएनपीआर कैमरा लगा रहा है। जो बिना फिटनेस और टैक्स चलने वाले वाहनों को डिटेक्ट कर ऑटोमेटिक चलानी कार्रवाई करेगा। परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा ने वाहन मालिकों से बगैर फिटनेस, टैक्स, बीमा और पीयूसी के जुर्माने से बचने के लिए अप टू डेट रहने की अपील की है।



इन 9 स्थानों पर एएनपीआर कैमरा



प्रदेश के इन 9 स्थानों पर एएनपीआर कैमरा लगाए जा रहे हैं। जिसमें महासमुंद बसना पदमपुर रोड, सरायपाली सारंगढ़ रोड, जयराम नगर मस्तूरी रोड, रायपुर अभनपुर रोड, पत्थलगांव अंबिकापुर रोड, डोंगरगढ़ राजनांदगांव रोड, रायगढ़ तेंदुआभाटा रोड, रायगढ़ सरिया, नगरी रोड में एएनपीआर कैमरा लगाए जा रहे हैं।


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh RTO lack of fitness and incomplete papers Chhattisgarh Initiatives to reduce accident छत्तीसगढ़ आरटीओ फिटनेस की कमी और अधूरे कागजात छत्तीसगढ़ दुर्घटना कम करने की पहल