/sootr/media/post_banners/76ee80338035967cc58b34548763de283cda128d345fd24ef5a5c18d0bb709a6.jpg)
Chhattisgarh - लंबे समय से IPS तबादलों की अटकलों पर आखिरकार विराम लग ही गया । सरकार ने रेंज आईजी समेत करीब 25 जिलों के पुलिस कप्तानों ( SP ) का तबादला कर उन्हें नई जगह पदस्थ किया है। अब राजधानी रायपुर रेंज के नए आईजी अमरेश मिश्रा और रायपुर के नए एसएसपी संतोष कुमार सिंह होंगे। वहीं वर्तमान एसएसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल को बस्तर भेजा गया है।
इसके अलावा IPS डॉ. आनंद छाबड़ा, अजय कुमार यादव और बद्री नारायण मीणा को पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में पदस्थ किया गया। IPS दीपांशु विजय काबरा की सेवाएं परिवहन विभाग से वापस लेते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय रायपुर में पदस्थ किया गया और पुलिस अधीक्षक जशपुर IPS डी रविशंकर को अतिरिक्त परिवहन आयुक्त रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया। इस सम्बंध में गृह पुलिस विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर दिया है।
पूरी सूची यहां देखिए
/sootr/media/post_attachments/c27cad96582eb5dd45e0e4de74120d48e3c8cc00a093d1eb3058ef6fe0d78cdf.jpg)
/sootr/media/post_attachments/e3b7cc7efd9b4b40a79d314ee1481a492a649f22f3943321044c7ab72984987f.jpg)
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us