Raipur. छत्तीसगढ़ सरकार ने संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों पर एस्मा लगा दिया है। इमरजेंसी सर्विसेस को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह फैसला किया है। जिसके विरोध में संविदा कर्मचारियों ने जल सत्याग्रह किया है। मंगलवार की रात सरकार ने एस्मा को लेकर आदेश जारी किया है। जिसके तहत संविदा कर्मचारियों को नौकरी भी खतरे में पड़ सकती है। आदेश जारी होने के बाद नया रायपुर के तूता धरना स्थल पर आंदोलन पर बैठे संविदा कर्मचारियों ने जल सत्याग्रह करने का फैसला लिया है।
सभी जिलों से पहुंचे कर्मचारी
कर्मचारी संगठन का कहना है कि कहा कि संविदा कर्मचारियों के हड़ताल को तोड़ने के लिए सरकार ने एस्मा लागू किया है। प्रदेश अध्यक्ष कौशलेश तिवारी के साथ कर्मचारियों ने जल सत्याग्रह किया है। मिली जानकारी के अनुसार ये सभी कर्मचारी नवा रायपुर के तूता में अन्य जिलों से भारी संख्या में पहुंचे संविदा कर्मचारियों के साथ जल सत्याग्रह कर सरकार का विरोध किया है। संविदा कर्मचारियों ने जल मग्न होकर सरकार से जल्द नियमितीकरण की मांग की है।