छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों की हड़ताल जारी रहेगी, सरकार के DA बढ़ाने के फैसले का स्वागत लेकिन शेष मांगों पर चुप्पी से भड़के कर्मचारी

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों की हड़ताल जारी रहेगी, सरकार के DA बढ़ाने के फैसले का स्वागत लेकिन शेष मांगों पर चुप्पी से भड़के कर्मचारी


Raipur. छत्तीसगढ़ में कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। इन्ही फैसलों में सरकार ने कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते (डीए) में 5 फीसदी की बढ़ोतरी की है। दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने इस फैसले का स्वागत किया है। लेकिन छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने आंदोलन जारी रखने फैसला किया है। 



क्या कहा छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने?



छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा का कहा है कि सरकार के 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता स्वीकृत किया है, जिसका हम स्वागत करते है। किंतु देय तिथि से केंद्र के समान महंगाई भत्ता नहीं दिए जाने और शेष मांगों पर शासन की ओर से कोई चर्चा नहीं किया जाना दुर्भाग्यजनक है। संयुक्त मोर्चा द्वारा घोषित आंदोलन यथावत जारी रहेगा।




कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला



छत्तीसगढ़ में भूपेश कैबिनेट में सरकारी कर्मचारियों के डीए बढ़ाने का फैसला लिया गया है। जिसके अनुसार छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के शासकीय कर्मचारियों को मंहगाई भत्ते (डी.ए.) में 5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इससे राज्य सरकार को प्रति वर्ष एक हजार करोड़ रूपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा 




— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 6, 2023



क्या है बची हुई मांगे?



1. अनियमित दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को नियमित किया जाए।



2. केंद्र समान महंगाई भत्ता का लाभ दिए जाने,पीगुआ कमेटी को रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए



3. 8 वर्ष, 16 वर्ष, 24 वर्ष, 30 वर्ष की सेवा अवधि उपरांत 4 स्तरीय वेतनमान का लाभ दिया जाए। 



4. कर्मचारियों के प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा गणना करते हुए पुरानी पेंशन लागू की जाए।



5. सातवां वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता दिया जाए।


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज CM Bhupesh Baghel सीएम भूपेश बघेल Bhupesh Baghel Cabinet Faisale Chhattisgarh Karmachari Adhikari Federation भूपेश बघेल कैबिनेट फैसला छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ