छत्तीसगढ़ में 6 सितंबर को आएगी कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची, कांग्रेस की बैठक में फैसला, 2 सिंतबर को राहुल गांधी का दौरा

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में 6 सितंबर को आएगी कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची, कांग्रेस की बैठक में फैसला, 2 सिंतबर को राहुल गांधी का दौरा

Raipur. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने अहम बैठक की है। जिसमें यह फैसला हुआ है कि आगामी 6 सितंबर को कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी। इसके साथ ही राहुल गांधी के दौरे को लेकर भी प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने जानकारी दी है। आज की कांग्रेस की बैठक पहले कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर कमेटी को लेकर की गई है। जिसके बाद कांग्रेस ने लोकसभा की तैयारियों की ओर एक और कदम बढ़ाते हुए लोकसभा पर्वेक्षकों से भी चर्चा की है। 



2 सितंबर को राहुल गांधी आएंगे



छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की बैठक खत्म हो चुकी है। इस बैठक में कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल हुए हैं। बैठक के बाद प्रभारी कुमारी शैलजा का कहना है कि 6 सितंबर को कांग्रेस  प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करेगी। वहीं 2 सितंबर को राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आएंगे। 8 सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे राजनांदगांव में संभावित दौरा है। छत्तीसगढ़ के युवाओं में कांग्रेस नेताओं को लेकर भारी डिमांड देखने को मिल रही है।



ये खबर भी पढ़ें... 



छत्तीसगढ़ के लिए आम आदमी पार्टी की ''गारंटी'', आगामी चुनाव के लिए 9 बिंदुओं वाला घोषणा पत्र, रोजगार- बिजली-महिला-शिक्षा पर फोकस



publive-image



ये खबर भी पढ़ें... 



यात्रीगण कृपया ध्यान दें... छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 24 ट्रेनें रहेंगी रद्द, 29 अगस्त तक नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, रूट भी बदले गए



बैठक गोपनीय- मोहम्मद अकबर



कांग्रेस भवन में पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक हुई है, इसके लिए प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं की मीटिंग ली। बैठक के बाद मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा है कि 31 तारीख तक सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के सुझाव आने के बाद घोषणा पत्र समिति की बैठक होगी। इसके बाद ही कुछ फैसला हो सकता है। घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अकबर ने कहा कि आज की बैठक बेहद गोपनीय है, बैठक के बारे में बाहर चर्चा नहीं की जा सकती।


रायपुर न्यूज छत्तीसगढ़ कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची 6 सितंबर को आएगी कुमारी सैलजा सीएम भूपेश बघेल CM Bhupesh Baghel Raipur News Chhattisgarh List of Congress candidates will come on 6th September छत्तीसगढ़ न्यूज Kumari Sailja Chhattisgarh News