बालोद में 40 साल की विधवा के साथ लिव इन में रह रहा था 53 साल का इंस्पेक्टर, नग्न हालत में मिला महिला का शव, आरोपी गिरफ्तार

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
बालोद में 40 साल की विधवा के साथ लिव इन में रह रहा था 53 साल का इंस्पेक्टर, नग्न हालत में मिला महिला का शव, आरोपी गिरफ्तार

BALOD. छत्तीसगढ़ के बालोद में मंडी में कार्यरत एक महिला कर्मचारी की हत्या कर दी गई। उसका शव 4 जून (रविवार) देर रात खून से लथपथ नग्न हालत में घर में मिला। महिला 3 साल से कृषि उपज मंडी के लाइन इंस्पेक्टर के साथ लिव-इन में रह रही थी। पुलिस ने अधेड़ लाइन इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। अभी तक हत्या का कारण पता नहीं चला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। बताया जा रहा है कि धारदार हथियार से महिला की हत्या की गई।



लड़ाई-झगड़े की सूचना पर पुलिस पहुंची तो मिला शव



जानकारी के मुताबिक, सीमा धनगुल (40) बालोद मंडी में कार्यरत थी और शहर के पांडे पारा स्थित मकान में किराये से गंगाधर टंडन (53) के साथ रहती थी। गंगाधर भी कृषि उपज मंडी में लाइन इंस्पेक्टर है। मकान मालिक ने देर रात पुलिस को सूचना दी कि घर में काफी लड़ाई-झगड़ा हो रहा है। कुछ अनहोनी हो सकती है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो सीमा धनगुल खून से लथपथ नग्न हालत में पड़ी। आसपास खाने का सामान बिखरा था। पुलिस उसे जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।




publive-image

कमरे में नग्न हालत में मिला महिला का शव।




सीमा के पति की पहले ही हो चुकी है मौत



पुलिस के मुताबिक, जांच के दौरान सामने आया कि सीमा के पति की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है। इसके बाद उसे अनुकंपा नियुक्ति मिली थी और वह कृषि उपज मंडी में प्यून थी।  सीमा का एक बेटा है, जो ओडिशा के संबलपुर में रहता है। यहां गंगाधर टंडन और सीमा धनगुल करीब तीन साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। गंगाधर को शराब पीने की लत है। वारदात रात 4 जून करीब 2 बजे की बताई जा रही है। पुलिस ने गंगाधर को पकड़ लिया है और उससे पूछताछ हो रही है। अभी तक पता चला है कि चाकू मारकर सीमा की हत्या की गई। हालांकि, हत्या करने का कारण सामने नहीं आ सका है। 



कवर्धा में रहता है आरोपी का पूरा परिवार 



बताया जा रहा है कि गंगादास टंडन की पहले बालोद में पोस्टिंग थी, लेकिन दो साल पहले कवर्धा ट्रांसफर हो गया। इसके बाद करीब एक साल से वह ड्यूटी पर नहीं जा रहा है। टीआई नवीन बोरकर के मुताबिक, गंगाधर का पूरा परिवार कवर्धा में रहता है। सीमा विधवा थी और दोनों लिव-इन में रहते थे। दोनों के बीच दो दिन से किसी बात को लेकर लड़ाई-झगड़ा चल रहा था। बात इतनी बढ़ गई कि गंगाधर ने महिला की हत्या कर दी।  


छत्तीसगढ़ में क्राइम छत्तीसगढ़ में हत्या Murder in Chhattisgarh लिव इन रिलेशनशिप में मर्डर छत्तीसगढ़ न्यूज Murder in live in relationship crime in Chhattisgarh Chhattisgarh News