छत्तीसगढ़ BJP का मंच, PM प्रमुख वक्ता और छग महतारी की तस्वीर, शासकीय कार्यक्रम में CM बघेल और डिप्टी CM टीएस भी मोदी के साथ मंच पर

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ BJP का मंच, PM प्रमुख वक्ता और छग महतारी की तस्वीर, शासकीय कार्यक्रम में CM बघेल और डिप्टी CM टीएस भी मोदी के साथ मंच पर




Raipur. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ घंटों की देर बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी में होंगे। पीएम मोदी राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में बमुश्किल सौ मीटर से भी कम दूरी के दो मंचों पर बारी बारी से पहुँचेंगे। एक मंच सरकारी होगा जिसमें वे करीब 7600 करोड़ की लागत से लोकार्पण शिलान्यास और शुभारंभ करेंगे। इसके ठीक बग़ल में सौ मीटर से भी कम दूरी पर एक और पंडाल है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। 



शासकीय मंच पर 35 मिनट रहेंगे पीएम मोदी



लोकार्पण शिलान्यास और शुभारंभ कार्यक्रम के शासकीय मंच पर डोम छोटा है। अनुमानित रुप से इसमें जो कुर्सियाँ लगी हैं उसे ही अंतिम माना जाए तो संख्या बमुश्किल दो सौ पर ठहरती है। इस के मंच पर प्रधानमंत्री मोदी समेत 11 लोग मंच पर रहेंगे। 



शासकीय मंच पर सीएम भूपेश और डिप्टी सीएम सिंहदेव भी



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस शासकीय कार्यक्रम के लिए जो लोग मंच पर होंगे, उनमें राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन, सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव,गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू,केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी, केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया,केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल तथा स्थानीय सांसद सुनील सोनी मंच पर होंगे।



पीएम मोदी के अलावा सीएम बघेल और केंद्रीय मंत्री गड़करी संबोधन देंगे



शासकीय आयोजन को लेकर जो जानकारी है उसके अनुसार इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के अतिरिक्त केवल दो वक्ता संबोधन देंगे। इनमें पहला नाम सीएम भूपेश का जबकि दूसरा नाम केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी का है।



बीजेपी के मंच पर छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर



बीजेपी छत्तीसगढ़ के मंच पर जहां पर कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आमसभा को संबोधित करेंगे। उस मंच पर बैकग्राउंड में जो तस्वीर है, उसमें सबसे उपर छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर है। अमूमन बीजेपी के कार्यक्रमों में भारत माता की तस्वीर होती है। लेकिन यह छत्तीसगढ़ी पुट है और ध्यान खींच रहा है। छत्तीसगढ़ महतारी की यह तस्वीर उस मंच पर हैं जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधन देंगे। इस तस्वीर पर जो चेहरे हैं वे भी ग़ौरतलब हैं। इसमें सबसे बड़ी तस्वीर स्वाभाविक रुप से पीएम मोदी की है, उसके बाद कुछ छोटी तस्वीर राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की है। इस के दूसरे छोर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल की तस्वीर है।



आमसभा में क़रीब चालीस मिनट रहेंगे पीएम मोदी



बीजेपी की आमसभा में मंच पर कौन होगा और हैलीपैड पर कौन होगा इसको लेकर अंतिम स्वीकृति अभी नहीं आई है। लेकिन बीजेपी की जो तैयारियाँ है उसके अनुसार मंच पर पीएम मोदी के अलावा उपस्थित सभी केंद्रीय मंत्री, संगठन प्रभारी ओम माथुर, संगठन सह प्रभारी अजय जामवाल, प्रदेश सह संगठन प्रभारी नितिन नबीन, संगठन मंत्री पवन साय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव तथा राज्य के सभी बीजेपी सांसद और सभी विधायक मौजूद होंगे। इनकी कुल संख्या चालीस बताई गई है। कार्यक्रम के अनुसार मंच पर आने के ठीक पहले मंच के पीछे बीजेपी के 35 ज़िलाध्यक्ष प्रधानमंत्री मोदी का कतारबद्ध होकर स्वागत करेंगे।हैलीपैड में स्वागत करने वालों की संख्या करीब 23 बताई गई है।



एसपीजी से अंतिम स्वीकृति के बाद संशोधन संभावित



 प्रधानमंत्री का विशेष सुरक्षा दस्ते से बीजेपी के कार्यक्रम के लिए मंच और हैलीपैड पर कौन और कितने यह नाम और संख्या पंक्तियों के लिखे जाने तक नहीं आई है। बहुत ज़्यादा संभावना है कि, एसपीजी बेहद कड़े सुरक्षा मापदंडों की वजह से नामों में संशोधन कर दे।



चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम



पीएम मोदी की इस सभा के लिए 1400 से अधिक जवान तैनात हैं। सुरक्षा की निगरानी। के लिए एडीजी से लेकर आईजी तैनात हैं। जबकि चालीस से उपर टीआई और करीब 36 एडिशनल एसपी की ड्यूटी लगाई गई है। सुरक्षा को लेकर सतर्कता का मानक यह है कि, सभा स्थल के आसपास दो किलोमीटर तक रहने वाले हर बाशिंदे की पहचान रायपुर पुलिस ने की है।सभा स्थल पर पहुँचने वाले हर शख़्स पर तीसरी आँख की नज़र है। हर व्यक्ति के सीसीटीवी फ़ुटेज सुरक्षित होंगे। वाटर प्रूफ़ डोम मंच के भी हैं और सभा में मौजूद लोगों के भी। फ़ायर रिडार्यडेंट समेत हर सुरक्षा उपकरण चप्पे चप्पे पर तैनात हैं।


पीएम नरेंद्र मोदी रायपुर न्यूज अमित शाह रायपुर में पीएम मोदी मिनट 2 मिनट छत्तीसगढ़ दौरा Amit Shah In Raipur Raipur News PM Modi Minute 2 Minute Chhattisgarh Visit छत्तीसगढ़ न्यूज PM Narendra Modi Chhattisgarh News
Advertisment