New Update
/sootr/media/post_banners/a3ba2091e2c8b3ffb032cbc7001831f73ccf9bea4ff79deacad6c6554f3ae409.jpeg)
Raipur. छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 21 विधानसभा सीटों में उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। अब बयानबाजी का दौर चल रहा है। बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने सांसद विजय बघेल को खड़ा किया है। इस पर खाद्यमंत्री अमरजीत भगत का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होने इसे सांड और बछड़े के बीच लड़ाई जैसा है। अमरजीत का कहना है कि ऐसा करके बीजेपी ने विजय बघेल के अस्तित्व को खतरे में डाल दिया है।
Advertisment
खतर में विजय बघेल का अस्तित्व?
मंत्री अमरजीत भगत ने कहा है कि देखिए जिसको राजनीतिक चाल चलना था, चल दिया है। कहावत है सांड के सामने बकरे या सांड के सामने बछड़े को बांधने जैसा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने विजय बघेल को खड़ा करके विजय बघेल के अस्तित्व को खतरे में डाल दिया गया है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us