Raipur. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से वन टू वन चर्चा की है। इनमें विधायक मंत्री और कई पदाधिकारी भी शामिल है। विधानसभा चुनाव को लेकर कुमारी सैलजा ने कांग्रेसियों से मंथन किया है। वहीं उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा है कि हमें हमारे काम के दम पर वोट मिलेंगे और हम अपने काम के साथ ही जनता के बीच जाएंगे। वहीं अमित शाह के दौरे को लेकर निशाना साधते हुए प्रदेश प्रभारी ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह को अब मणिपुर की तरफ ध्यान देना चाहिए।
कार्यकर्ताओं से वन टू वन चर्चा पर कहा
प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कार्यकर्ताओं से 121 चर्चा पर कहा है कि मिल रहे है और आगे भी मिलते रहेंगे। कार्यकर्ता अपने अनुभव से अपनी बातें रखना चाहते हैं। विचार रखते है, कैसे विधानसभा चुनाव में संगठन को मजबूत करें। दावेदारी की बात भी रखते है। सबकी बात सुन रहे हैं। सभी पता है कि आखिर में जब फैसला होना है और हम फीडबैक लेते है। सभी कांग्रेस के सिपाही है। जिस एक को टिकट मिलेगी उसको सब मेहनत कर जीताते है।
'हमारी पार्टी में नए चेहरे हम हर बार लाते रहे हैं'
विधानसभा चुनाव में युवाओं की साझीदारी पर प्रदेश प्रभारी सैलजा ने कहा है कि हमारी चुनाव समिति बन चुकी है और अब मापदंड तय करेंगे।नए लोग और ऊर्जा भी पार्टी को चाहिए। हमारी पार्टी में नए चेहरे हम हर बार लाते रहे हैं। हर महीने दौरे को लेकर अब समय ज्यादा देना भी पड़ेगा। जैसे चुनाव नजदीक आयेगा फील्ड में सक्रिय होना लाजमी है। विधायकों की रिर्पोट तैयार होने पर प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि अपनी अपनी बातें होती है। कहीं अच्छी काम की भी बातें आ रही है। चुनाव के नजदीक आते ही ऐसी बातें होती है।
'शाह को मणिपुर में ध्यान देना चाहिए'
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के कांग्रेस डरी हुई है वाले बयान पर कहा कि सत्ता किसकी जा रही है यह सबको पता है। हिमाचल, कर्नाटक और अलग-अलग जगहों पर सत्ता इनके हाथ से जा रही है। हमने यहां काम किया है। छत्तीसगढ़ और देश जनता है कि हमने यहां काम किया है। अपने काम के दम पर हम वोट मांग रहे हैं। कांग्रेस और उसके कार्यकर्ता मजबूत है। छत्तीसगढ़ की जनता चाहती है कि यहां कांग्रेस की सरकार बने। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से कांग्रेस पर फर्क पड़ने वाली बात पर कहा कि फर्क पड़ रहा है मणिपुर को.. छत्तीसगढ़ में सुख चैन शांति है। गृह मंत्री को ध्यान देना चाहिए मणिपुर की तरफ.. बीजेपी की आदत है कि जाति और धर्म के नाम पर यह लोगों को बांटे और उनके मन में भ्रम पैदा करें। बीजेपी के लिए यह अच्छा होगा कि वह मणिपुर के लिए काम करे और वहां शांति लेकर आए।