Raipur. छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री निवास में चल रही हाई लेवल मीटिंग खत्म हो गई है।इसमें कई मंत्री और मंडल आयोग के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष और सदस्य मौजूद रहे हैं। यह बैठक छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी कुमारी सैलजा ले रही थीं। फिलहाल बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया है कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक में चर्चा की गई है। प्रदेश अध्यक्ष सहित बाकी नेता मौजूद बैठक में मौजूद थे। निगम-मंडल और आयोग में पदाधिकारियों को रिपीट करने या नये को मौका के सवाल पर सीएम बघेल का कहना है कि समय आने पर पार्टी इसे लेकर निर्णय लेगी। मीडिया में ज्यादा चर्चा है।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के बयान पर बोले सीएम
राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के बयान पर सीएम ने कहा है कि घटना किसी भी प्रदेश में घट सकती है लेकिन उसके बाद सरकार ने निर्णय क्या लिया यह महत्वपूर्ण है। मणिपुर के घटना को दबाने के लिए क्या मणिपुर में जो बीजेपी की नाकामी है उसे छुपाने के लिए आप कभी राजस्थान का कभी छत्तीसगढ़ का नाम ले रहे हैं। इसका मतलब है आप के दिमाग में केवल चुनाव का कीड़ा कुल बुला रहा है। स्थिति को आप डाइवर्ट करने की कोशिश मत करिए जो गलतियां है उसे स्वीकार करिए।