Raipur. छत्तीसगढ़ में नक्सल मामले को लेकर पुलिस मुख्यालय में बड़ी बैठक की गई है। तेलंगाना आंध्र उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के अधिकारी इस बैठक में शामिल हुए है। इंटरस्टेट कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक के लिए आईबी के एडिशनल डायरेक्टर रित्विक रुद्रा भी पहुंचे। चारों राज्यों की नक्सल समस्या को लेकर जॉइंट बैठक की गई है।
समन्वित कार्ययोजना के संबंध में चर्चा
पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में आज सीमावर्ती आंध्रप्रदेश और तेलंगाना राज्यों के साथ अन्तर्राज्जीय समन्वय बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें छत्तीसगढ़ पुलिस गृह मंत्रालय भारत सरकार (सीएपीएफ), आंध्रप्रदेश और तेलंगाना राज्यों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सम्मिलित हुए। उक्त बैठक में बेहत्तर अन्तर्राज्जीय समन्वय, सूचनाओं के आदान-प्रदान, फोकस एरिया में संयुक्त अभियानों हेतु रणनीति, सुरक्षा विहीन क्षेत्रों में रणनीति बढ़त, माओवादियों के सप्लाई नेटवर्क पर कार्रवाई और अन्य विषयों पर समन्वित कार्ययोजना के संबंध में चर्चा की गई।
ये अधिकारी हुए शामिल
छत्तीसगढ़ के पुलिस मुख्यालय में हुए बैठक में CRPF, BSF, ITBP, ग्रे हाउंड्स के IG, DIG, ADG अधिकारी भी शामिल हुए। मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में बरसात के पहले और बरसात के दौरान नक्सल ऑपरेशन को लेकर चर्चा हुई। इस बैठक में छत्तीसगढ़ से DGP अशोक जुनेजा, एडीजी ANO विवेकानंद सिन्हा, SIB IG ओपी पाल समेत CRPF, BSF के अधिकारी शामिल हुए। वहीं तेलंगाना SIB के अधिकारी भी इस बैठक में शामिल रहे।