छत्तीसगढ़ में आसमान से बरसती आग और लू के थपेड़ों ने बढ़ाई परेशानी, रायपुर समेत 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में आसमान से बरसती आग और लू के थपेड़ों ने बढ़ाई परेशानी, रायपुर समेत 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। राजधानी रायपुर के साथ ही अन्य जिलों में लू के थपेड़ों से जनजीवन प्रभावित है। चुभनभरी धूप के साथ रात का तापमान भी बढ़ने लगा है। उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया है। मौसम विभाग ने इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक कुछ दिनों तक मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा। तेज गर्मी पड़ते रहेगी। फिलहाल गर्मी से राहत मिलते नहीं दिख रही है। 



छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी से लोग परेशान



छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में सुबह से ही तेज धूप के साथ गर्मी पड़ रही है। भीषण गर्मी के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। दिन के साथ साथ रात को भी गर्म हवाओं ने लोगों का बुरा हाल कर रखा है।  प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान जांजगीर-चांपा में 46.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। रायगढ़ में 45.4 डिग्री, बलौदा बाजार में 45.2 डिग्री, मुंगेली में 44.6, बिलासपुर में 43.8, महासमुंद में 43.5, रायपुर में 43.2 डिग्री, दुर्ग में 42.2 डिग्री और राजनांदगांव में 42.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिम की ओर से आ रही गर्म हवाओं की कारण अगले 2 दिनों तक रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार, बिलासपुर, मुंगेली और महासमुंद जिले के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 



मौसम विभाग ने लोगों के लिए जारी की गाइडलाइन 



प्रदेश में चल रही गर्म हवाओं की देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों के लिए गाइडलाइन जारी की है। मौसम विभाग ने गर्मी से बचने के लिए लोगों को पर्याप्त पानी पीने, प्यास नहीं लगने पर भी पानी पीने की सलाह दी है। घर में बने शीतल पेय लस्सी, छाछ, नींबू पानी और नारियल पानी जैसे पेय पदार्थों का उपयोग करने की भी सलाह दी हैं। मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 19 जून तक लू की संभावना बनी रहेगी। आगामी तीन दिनों तक गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने की उम्मीद है। 21 जून तक छत्तीसगढ़ में मानसून बस्तर से शुरू होगा। इसके बाद रायपुर में 24 जून तक पहुंचने की संभावना है।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का असर Effect of scorching heat in Chhattisgarh scorching sun has increased the trouble Orange alert in 9 districts including Raipur people suffering due to scorching heat चिलचिलाती धूप ने बढ़ाई परेशानी रायपुर समेत 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट भीषण गर्मी से लोग बेहाल