छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में श्री श्याम मंदिर में चोरी हुई है। अज्ञात चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर बाबा श्याम के हार और 2 दानपेटी से कैश पार कर दिया है। जिसकी कीमत 10 लाख से ज्यादा बताई जा रही है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मंदिर से सोने की हार की चोरी
जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह पुजारी और श्रद्धालु पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। मंदिर के अंदर बाबा श्याम का हार समेत 2 दान पेटी गायब है। जिसके बाद मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस और डाॅग स्क्वायड मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है। सोने के हार की कीमत करीब 8 लाख और 2 लाख कैश की चोरी की गई है।
श्री श्याम मंदिर में चोरी की वारदात- रायगढ़ के श्री श्याम मंदिर में अज्ञात चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
सोने का हार और दानपेटी गायब- बाबा श्याम का करीब 8 लाख रुपये का हार और 2 दानपेटियों से कुल 2 लाख नकद चोरी हुए।
पुजारी ने दी पुलिस को सूचना- सोमवार सुबह पुजारी ने टूटा ताला देखा और तुरंत कोतवाली पुलिस को जानकारी दी।डॉग
स्क्वायड के साथ जांच शुरू- पुलिस टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हैं।
7 लोगों से मारपीट, महिलाएं भी घायल- प्रयागराज से लौट रहे परिवार के साथ कार टक्कर विवाद में 6 लोगों ने मारपीट की, महिलाएं और बुजुर्ग घायल हुए।
रायगढ़ में महिलाओं समेत 7 लोगों को पीटा, प्रयागराज से लौट रहे थे
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 6 लोगों ने मिलकर महिलाओं समेत 7 लोगों से मारपीट की है। कार की टक्कर को लेकर विवाद हुआ था। आरोपियों ने लाठी-डंडे और लात-घूसों से महिलाओं और बुजुर्गों को पीट दिया। मामला तमनार थाना क्षेत्र का है।
ग्राम लिबरा में रहने वाली कुमारी सिदार (56) ने बताया कि शुक्रवार को वे ससुर के अस्थि विसर्जन के लिए प्रयागराज गए थे। उनके साथ रतन कुवंर, बूंद कुंवर, पूनी बाई, नेहरू सिदार, नारद सिदार और ड्राइवर मिनकेतन सिदार साथ था।