CG Monsoon: भयंकर बारिश से छत्तीसगढ़ तरबतर हो गया है। नदी-नाले में उफान की स्थिति बनी हुई है। रायपुर समेत अन्य जिलों के बांध भर गए है। प्रदेश में सबसे अधिक बारिश बस्तर संभाग से दर्ज की गई है। बस्तर के कई जलप्रपात वाले यात्री स्थलों पर भी फिलहाल रोक लगा दी गई है। वहीं नदी-नाले उफान पर है। धमतरी के गंगरेल बांध में भी पानी भर गया है। कुछ दिनों से लगातार बारिश होने के कारण बस्तर में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है।
बारिश ले रही जान
भयंकर बारिश अब जानलेवा हो गया है। एक तरफ जहां मवेशियों की मौत हो रही है वहीं दूसरी और बारिश इंसानों की भी जान ले रहा है। बताया जा रहा है कि 15 दिन की बारिश में नदी नाले भरने से 10 लोगों की नदी में बहने से मौत हो गई है।
इधर आकाशीय बिजली से भी लोग जान गंवा रहे है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में कुछ दिनों का हाल ऐसा ही रहेगा। मानसून के शुरूआती दौर में सरगुजा संभाग में अच्छी बारिश नहीं हो रही थी लेकिन, पिछले दो दिनों से सरगुजा के कई इलाकों में पर्याप्त से भी अधिक बारिश होने का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें