10वीं-12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा होगी इस दिन... टाइम-टेबल जारी

10th-12th Pre-Board Exam Time-Table : छत्तीसगढ़ में हाल के वर्षों में बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे अपेक्षा के अनुरूप नहीं आ रहे हैं, जिसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने एक नई पहल की है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
10th-12th pre-board exam time-table released
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

10th-12th Pre-Board Exam Time-Table : छत्तीसगढ़ में हाल के वर्षों में बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे अपेक्षा के अनुरूप नहीं आ रहे हैं, जिसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने एक नई पहल की है। इस बार, दसवीं और बारहवीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं जनवरी के अंत में आयोजित की जाएंगी। शुक्रवार को मंत्रालय ने इसके संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। शिक्षा विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी के अनुसार, परीक्षा परिणामों में गुणवत्ता बढ़ाने और छात्रों की बेहतर तैयारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है।

अडानी की कंपनी ने मुर्दे के नाम पर ली फर्जी मंजूरी, संकट के बादल छाए

आ गए स्वेटर पहनने के दिन..72 घंटे बाद छत्तीसगढ़ में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

सभी सरकारी स्कूलों में होगी प्री-बोर्ड परीक्षाएं

नई व्यवस्था के तहत, सभी सरकारी स्कूलों में अनिवार्य रूप से प्री-बोर्ड परीक्षाएं ली जाएंगी। जिला स्तर पर इन परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हर जिले में एक समान निर्देशों का पालन किया जाएगा। सचिव के अनुसार, परीक्षा में पूरे पाठ्यक्रम को शामिल किया जाएगा, जिससे छात्रों को बोर्ड परीक्षा से पहले पूरे पाठ्यक्रम की दोहराई करने का अवसर मिलेगा।

दसवीं और बारहवीं की प्री-बोर्ड परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग ने स्कूलों को 10 जनवरी तक पाठ्यक्रम पूरा करने का निर्देश दिया है। इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा की समय-सारिणी तैयार की जाएगी और जिले स्तर पर ही परीक्षा आयोजित की जाएगी।

छत्तीसगढ़ में डॉक्टर दे रहे इस्तीफा, 20 ने एक साथ छोड़ी सरकारी नौकरी

Digital Arrest Alert | CG में महिलाएं - बुजुर्ग Cyber Criminals के सॉफ्ट टारगेट

Chhattisgarh Board exams chhattisgarh board exam छत्तीसगढ़ cg news update CG News cg news today 10वीं-12वीं प्री-बोर्ड परीक्षा 10th-12th Pre-Board Exam 10th-12th Pre-Board Exam Time-Table