Chhattisgarh Cyber Crime: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर दो कारोबारियों और एक निजी कंपनी के मैनेजर से 1.14 करोड़ की ऑनलाइन ठगी हो गई। सभी को शेयर मार्केट में निवेश पर ज्यादा मुनाफा का झांसा दिया गया। उन्होंने अलग-अलग किश्त में पैसा जमा किया। जब निकालने का प्रयास किया तब फर्जीवाड़ा का पता चला।
टैक्स के नाम पर लूटे पैसे
पुलिस ने बताया कि अवंति विहार में रहने वाले अनिमेष तिवारी (उम्र - 49 साल) निजी कंपनी में मैनेजर है। उन्हें एक लिंक आया। उसे खोलने पर एक व्हाट्स ग्रुप में जुड़ गए। उन्होंने धीरे-धीरे 88 लाख जमा कर दिया। एप में मुनाफे के साथ सवा करोड़ दिखाने लगा। जब पैसा निकालना चाहा तो ठग ने कहा कि 12 लाख टैक्स जमा करना होगा।
अनिमेष ने उसे भी जमा कर दिया। जब ठग ने फिर पैसे मांगे तो उसे ठगी का एहसास हुआ। चंगोराभाठा के कारोबारी प्रीतेश श्रीवास्तव के साथ भी ठगी हुई। उनसे 10 लाख जमा कराए गए। उन्होंने तीन लाख निकाल भी लिया। लेकिन सात लाख नहीं निकाल पाए। मंदिर हसौद के कुबेर वर्मा को आरंग के भुवनेश्वर साहू ने शेयर ट्रेडिंग की जानकारी देकर सात लाख ले लिए।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें