Lightning In Dantewada : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में झमाझम बारिश हो रही है। इसके साथ ही गरज-चमक के साथ बिजली भी गिर रही है। इसी बीच बड़ी घटना की खबर सामने आई है। कौरगांव में बिजली गिरने से 12 साल के बच्चे की मौत हो गई। जबकि 2 बच्चियां घायल है। दोनों का इलाज जारी है।
बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे छीपे थे बच्चे
बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे गाय चराने के लिए जंगल गए हुए थे। इस दौरान झमाझम बारिश होने लगी। बच्चे बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे छीपे हुए थे, तभी आकाशिय बिजली गिरी। इसके चपेट में तीनों बच्चे आ गए। इनमें से एक की मौके पर मौत हो गई। वहीं दो की हालत गंभीर है। दोंनों बच्चियाें को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
विदाई से पहले जमकर बरसेंगे बादल
मौसम विभाग द्वारा संभावना जताई जा रही है कि प्रदेश में 20 अक्टूबर से ठंड की शुरुआत हो जाएगी। विदाई से पहले प्रदेश में मानसून जमकर बारिश कराएगी। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में बस्तर संभाग में बारिश हो सकती है। इतना ही नहीं आज बस्तर संभाग के जिलों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें