15-20 किन्नरों ने नग्न होकर किया हंगामा, दुकानदार की कर दी पिटाई

नवरात्री के अंतिम दिन मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर डोंगरगढ़ में 15-20 किन्नरों ने मिलकर जमकर हंगामा किया। वहीं कुछ किन्नर नग्न होकर दुकानदार की पिटाई करने लगे।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
15-20 eunuchs naked beat up man dongadgarh bamleshwari temple
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नवरात्री का त्यौहार छत्तीसगढ़ समेत देशभर में बड़े धूमधाम से मनाया गया। राजधानी रायपुर समेत राज्य के कई जिलों में माता का भव्य पंडाल सजाया गया। वहीं प्रदेश के सभी शक्तिपीठों व प्रसिद्ध मंदिरों में भक्तों की भीड़ थी। 

बम्लेश्वरी देवी के दर्शन के लिए पहुंचे लाखों श्रद्धालु

मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शन के लिए भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु राजनांदगांव के डोंगडगढ़ पहुंचे। माता के दर्शन के लिए अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालु डोंगडगढ़ आए हुए है। वहीं नवरात्री के अंतिम दिन मंदिर में एक अश्लीलता का मंजर देखने को मिला।

यह दृश्य देखकर कई श्रद्धालु आक्रोशित हो गए। दरअसल, मंदिर परिसर के पास किन्नरों ने नग्न होकर एक दुकानदार की पिटाई कर दी। 

15-20 किन्नरों ने मिलकर जमकर हंगामा किया। वहीं कुछ किन्नर नग्न होकर दुकानदार की पिटाई करने लगे। यह पूरा मामला डोंगरगढ़ के कालकापारा का है। कुछ किन्नर नग्न होकर एक दुकानदार की पिटाई करते हुए गाली-गलौज कर रहे हैं। यह वीडियो 8 अक्टूबर का बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, डोंगरगढ़ मेले में किन्नरों का जत्था पहुंचा था।

किन्नरों ने अपने पूरे कपड़े उतार दिए

किन्नर रेलवे स्टेशन से मंदिर की ओर जाने वाली सड़क पर निकले थे। इस दौरान वे दुकानों में नवरात्रि मेले के नाम पर दुकानदारों से पैसे वसूल रहे थे। इसे लेकर स्थानीय दुकानदारों से एक किन्नर की बहस हो गई जिसके बाद दुकानदार ने किन्नर की पिटाई कर दी।

किन्नर की पिटाई के बाद बाकी किन्नर भड़क गए और 15-20 किन्नरों ने दोबारा आकर दुकानदार की पिटाई कर दी। इस हंगामे के चलते सड़क पर जाम भी लग गया। इस दौरान किन्नरों ने अपने पूरे कपड़े उतार दिए। घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। हालांकि किसी ने कोई शिकायत नहीं की है।

 

The Sootr Links

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

मां बम्लेश्वरी मंदिर Dongargarh Maa Bamleshwari Temple Bamleshwari temple Dongargarh Bamleshwari Devi Bamleshwari Devi 15-20 किन्नरों ने नग्न होकर कर दी युवक की पिटाई डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर Maa Bamleshwari temple विश्व प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी मंदिर