छत्तीसगढ़ में ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला अभी जारी है। कई ट्रेनें कैंसिल होने के बाद प्रदेश में एक बार फिर स्पेशल ट्रेनें रद्द हो गई है। बता दें कि, त्योहारी सीजन शुरू हो गया है। गणेश पूजा आने वाला है, इसके बाद दुर्गा पूजा, दशहरा और दिवाली भी आने वाली है। ऐसे में लोग अपने-अपने घर के लिए रवाना होते है। इसके चलते ज्यादातर ट्रेनों में भीड़ चल रही है।
एक बार फिर रद्द हुईं ट्रेनें
त्यौहार से ठीक पहले एक बार फिर ट्रेनें कैंसिल हो गईं। ज्यादातर लोगों ने अभी से रिजर्वेशन करवा लिए हैं, लेकिन रेलवे का सिस्टम नहीं बदला है। अचानक कभी भी ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है। 29 अगस्त तक 371 गाड़ियों को रद्द किया गया था। इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनें कैंसिल होने से पांच लाख 93 हजार यात्री प्रभावित हुए।
उन्हें अपनी यात्रा कैंसिल करनी पड़ी। अब शुक्रवार को फिर अचानक 18 गाड़ियां कैंसिल करने की घोषणा की गई। लोग तीन-तीन महीने पहले सीटें बुक करवाते हैं इसके बावजूद कई बार तो रेलवे 24 घंटे पहले ही लोगों के मोबाइल पर गाड़ी रद्द करने की सूचना भेजकर खानापूर्ति कर रहा है।
करीब 6 लाख लोगों को हुआ नुकसान
रेलवे विभाग के इन फैसलों के चलते लाखों यात्रियों को नुकसान हुआ है। पिछले कुछ महीनों से टट्रेनों के कैंसिल होने के कारण करीब 6 लाख लोग यात्रा नहीं कर पाए। इतना ही नहीं ट्रेनों के रद्द होने के बाद लोगों को रिफंड के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा।
इस वजह से कैंसिल हुईं ट्रेनें
मिली जानकारी के मुताबिक, देशभर के अलग-अलग मंडलों में तीसरी और चौथी लाइन का काम हो रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में एक तरफ जहां तीसरी और चौथी लाइन का काम चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ आटोमैटिक सिग्नलिंग का काम हो रहा है। इस कारण ट्रेनें रद्द करनी पड़ रही है। इसके चलते पिछले कुछ महीनों से प्रदेश में ट्रेनें कैंसिल हो रही है।
इन 18 ट्रेनों को किया गया है कैंसिल
रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल, बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल, रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल 11 से 28 सितंबर, बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल, टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 10 से 27, बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस, टाटा- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस, इतवारी-टाटा एक्सप्रेस 11 से 28 सितंबर, दरभंगा- सिकंदराबाद एक्सप्रेस 10, 13, 17 एवं 20 सितंबर, सिकंदराबाद- दरभंगा एक्सप्रेस 10, 14, 17 एवं 21 सितंबर, संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस 11 सितंबर, जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस 12 सितंबर, संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 14 एवं 21 सितंबर, पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस 16 एवं 23 सितंबर, बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस 13 एवं 20 सितम्बर, पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 15 एवं 22 सितम्बर हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस 13 एवं 20 सितंबर, मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस 15 एवं 22 सितंबर को रद्द रहेगी।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें