मुठभेड़ के बाद 11 महिला नक्सली समेत 19 शव बरामद

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के कर्रेगुट्टा क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने नक्सल विरोधी ऑपरेशन चलाते हुए कई नक्सलियों को मार गिराया, जिनमें से 19 के शव बरामद हुए है। इनमें 8 पुरुष और 11 महिलाएं शामिल हैं। यह कार्रवाई बुधवार को शुरू हुई थी और गुरुवार सुबह तक चली।

author-image
Thesootr Network
New Update
19 bodies 11 female Naxalites encounter bijapur chattisgarh the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के कर्रेगुट्टा क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने एक बड़ा नक्सल विरोधी ऑपरेशन चलाते हुए कई नक्सलियों को मार गिराया है, जिनमें से 19 के शव बरामद हुए है। इनमें 8 पुरुष और 11 महिलाएं शामिल हैं। यह कार्रवाई बुधवार को शुरू हुई थी और गुरुवार सुबह तक चली।

ऑपरेशन का विवरण

यह मुठभेड़ बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कर्रेगुट्टा के घने जंगलों में हुई। सुरक्षाबलों को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में बड़ी संख्या में नक्सली जमा हैं। इसके बाद डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड), एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया।

टॉपर इशिका की इलाज कराएगी सरकार... ब्‍लड कैंसर से लड़ रही जंग

शवों की बरामदगी

अब तक 19 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। इनमें डिवीजनल कमेटी मेंबर और कालिमेला एरिया कमेटी प्रभारी वागा पोडियामी रमेश एवं दक्षिण ज़ोनल कमेटी मेंबर और गालिकोंडा एरिया कमेटी प्रभारी काकुरी पंडन्ना जगन की पहचान की जा चुकी है। घटनास्थल से बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद, और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुई है। 

NEET की परीक्षा बिगड़ी...स्टूडेंट ने कर लिया सुसाइड,मां का फट गया कलेजा

प्रशासन की प्रतिक्रिया

बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी. ने पुष्टि की है कि यह ऑपरेशन योजनाबद्ध तरीके से चलाया गया था और इससे नक्सल नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। उन्होंने कहा, “यह हमारे लिए एक बड़ी सफलता है। सुरक्षाबलों की बहादुरी और संयम ने इस ऑपरेशन को सफल बनाया।”

नक्सलियों की IED के चपेट आए तीन जवान बलिदान, एक गंभीर

घायल जवानों का इलाज जारी

मुठभेड़ के बाद पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है। सुरक्षाबल यह सुनिश्चित करने में लगे हैं कि कोई नक्सली घायल अवस्था में फरार न हो सके। यह ऑपरेशन छत्तीसगढ़ सरकार और सुरक्षाबलों के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है, जो लंबे समय से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति बहाली के प्रयास कर रहे हैं।

मुर्गी के चक्कर में कुएं में गिरा तेंदुआ

 Female | female Naxalites killed in encounter | Naxalites encounter | Bijapur | chattisgarh | मुठभेड़ | महिला नक्सली 

छत्तीसगढ़ Bijapur बीजापुर female Naxalites killed in encounter Female chattisgarh मुठभेड़ Naxalites encounter महिला नक्सली