/sootr/media/media_files/2025/04/11/M6y7ufhT1flnZdiEF9e9.jpg)
2 businessmen arrested in GST theft case by making fake bills, Raipur : फर्जी बिलों के आधार इनपुट टैक्स क्रेडिट की चोरी करने वाले रायपुर के दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस की रायपुर जोनल यूनिट ने 92 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा किया है। इस मामले में अजय ट्रेडर्स के संचालक अजय सिंह और शुभम सेल्स के संचालक शुभम कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें... ACB-EOW ने 6 जगह मारा छापा... पूर्व MLA के घर पहुंचे अधिकारी
दिल्ली की कई फर्जी कंपनियों से खरीदी बताई
रायपुर के इन दोनों कारोबारियों ने अपनी फर्मों से दिल्ली की कई फर्जी कंपनियों से फर्जी खरीद दर्शाते हुए 94 करोड़ और 41 करोड़ की इनवाइसिंग की। इन्हीं फर्जी बिलों के आधार पर 24 करोड़ से ज्यादा का इनपुट टैक्स क्रेडिट के लिए क्लेम किया।
ये खबर भी पढ़ें... बिलासपुर में बनेगा MSME टेक्नोलॉजी सेंटर, 4 हजार युवाओं को होगा फायदा
जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि कागजों में दिखाए गए एमएस टीएमटी, एमएस एंगल और एमएस चैनल जैसे माल की न तो कोई वास्तविक डिलीवरी ही नहीं की गई थी। पूरा कारोबार कागजों में किया गया। अफसरों का कहना है कि इस रैकेट से जुड़ी अन्य फर्में को भी जल्द सामने लाया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें... वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का हो रहा हिसाब-किताब, दिल्ली से आई टीम
FAQ
ये खबर भी पढ़ें... Weather Update : 42 डिग्री को पार कर गया पारा, अभी बढ़ेगी गर्मी
कारोबारी गिरफ्तार | रायपुर न्यूज | जीएसटी चोरी | करोड़ों की जीएसटी चोरी का खुलासा | Raipur News | raipur news in hindi | GST theft in raipur | GST theft in chhattisgarh