सरगुजा में बड़ा हादसा... छुई खदान धंसने से मलबे में धंसे लोग, 2 की मौत

Surguja Chhui Mine Collapse : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में बड़ा हादसा हो गया। यहां लखनपुर थाना क्षेत्र के जमदरा में छुई खदान में धंसकर 2 लोगों की मौत हो गई है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
2 killed in Chhui mine collapse in Surguja
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Surguja Chhui Mine Collapse : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में बड़ा हादसा हो गया। यहां लखनपुर थाना क्षेत्र के जमदरा में छुई खदान में धंसकर 2 लोगों की मौत हो गई है। दोनों ग्रामीण छुई मिट्टी निकालने के लिए सुरंग में घुसे थे, इसी दौरान खदान धंसने से बड़ा हादसा हो गया।

मलबे में दबकर गई दो लोगों की जान दोनों गांववाले खदान धंसने से इसके मलबे में दब गए। आनन-फानन में गांववालों ने उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी की मौत हो चुकी थी। सूचना पर सबसे पहले कुन्नी पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों मृतकों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

मिट्टी के बड़े ढेर में दबे ग्रामीण

छुई मिट्टी खोदते वक्त ऊपर का हिस्सा गिरा बताया जा रहा है कि हीरामन यादव और शिवा यादव नाम के दोनों ग्रामीण दूसरे साथियों के साथ छुई मिट्टी निकालने पहुंचे थे। इनमें से हीरामन और शिवा टीले के नीचे सुंरगनुमा खदान के अंदर घुसे थे। दोनों अंदर छुई मिट्टी खोद रहे थे, तभी ऊपर का हिस्सा गिर गया। दोनों मिट्टी के बड़े ढेर में दब गए। 

अन्य साथियों ने शोर मचाकर बाकी गांववालों को बुलाया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मिट्टी का ढेर हटाकर दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की जान जा चुकी थी। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया गांववालों की सूचना पर तत्काल कुन्नी पुलिस पहुंची। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। गांववालों ने बताया कि लगातार छुई मिट्टी निकालने के चलते यहां सुरंग जासी बन गई थी।

महीनेभर पहले भी गई थी महिला की जान बता दें कि ये कोई पहला हादसा नहीं है, जब छुई मिट्टी निकालते वक्त किसी की जान गई है। अभी महीनेभर पहले ही सरगुजा जिले में छुई मिट्टी निकालने गईं 3 महिलाएं खदान धंस जाने के चलते मलबे में दब गई थीं। इनमें से एक महिला की जान चली गई थी। घटना सूरजपुर थाना क्षेत्र के गेतरा में हुई थी। मृतक महिला का नाम फुलकुंवर था। बाकी की 2 महिलाओं की जान इलाज के बाद बच गई थी।

पहले भी हो चुका है हादसा

बता दें कि 7 महीने पहले भी युवक की हुई थी मौत वहीं 7 महीने पहले भी सूरजपुर जिले में छुई मिट्‌टी की खदान धंसने से एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि एक महिला की जान जैसे-तैसे बच सकी थी। हादसा छुई मिट्‌टी निकालने के दौरान हुआ था। ओड़गी विकासखंड के लांजित निवासी 5 लोग गांव के बाहर छुई खदान से मिट्‌टी निकालने के लिए गए थे। 

खदान से मिट्‌टी निकालने के दौरान सुरंग जैसी बन गई थी। इसी में घुसकर ग्रामीणों ने मिट्‌टी निकाली और बाहर आने लगे। अचानक धंसी थी खदान तभी अचानक से खदान धंस गई थी। इसमें राजमन कुर्रे, सुमित्रा गुर्जर सुखेंद्र गुर्जर दब गए। खदान के ऊपरी हिस्से की मिट्टी के साथ पत्थर भी गिरने से सुरंग पूरी तरह बंद हो गई थी। इनमें से राजमन कुर्रे की मौत हो गई थी।

 

The Sootr Links 

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

सरगुजा में छुई खदान धंसने से 2 की मौत छुई खदान धंसने से मलबे में धंसे लोग Chhui Mine Collapse in sarguja Chhui Mine Collapse in chhattisgarh Chhui Mine Collapse in cg Chhui Mine Collapse Chhattisgarh Chhui Mine Collapse CG Chhui Mine Collapse Surguja Chhui Mine Collapse