बीजापुर जिले में 26 लाख के 4 इनामी समेत 22 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। समर्पित नक्सलियों में पीएलजीए बटालियन, तेलंगाना स्टेट कमेटी की सीआरसी कंपनी सहित अन्य नक्सली शामिल हैं। इस समर्पण के बाद इस साल अब तक 179 नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर करने के बाद समाज की मुख्यधारा में वापसी की है।
ये खबर भी पढ़िए....Weather Update : 42 डिग्री को पार कर गया पारा, अभी बढ़ेगी गर्मी
एक 8 लाख की ईनामी महिला नक्सली शामिल
समर्पित नक्सलियों में 8 लाख की ईनामी पीएलजीए बटालियन नंबर 1 की सदस्य कमली हेमला उर्फ सोमे 32 वर्ष, 8 लाख के ईनामी तेलंगाना स्टेट कमेटी की सीआरसी कंपनी नंबर 2 के सदस्य मुया माड़वी उर्फ राजेश 19 वर्ष, 5 लाख के ईनामी पश्चिम बस्तर डिवीजन प्रेस टीम कमांडर सोनू ताती 28 वर्ष, 5 लाख के ईनामी पीएलजीए सदस्य महेश पुनेम 20 वर्ष, मिलिशिया डिप्टी कमांडर बुधराम ताती उर्फ सुहू उर्फ गट्टा 32 वर्ष, मिलिशिया सदस्य सन्नू हेमला 26 वर्ष, कृषि शाखा अध्यक्ष सोमलू मड़कम उर्फ पटेल 60 वर्ष, जनसंपर्क शाखा अध्यक्ष हुंगा कुहराम उर्फ वड्डे उर्फ ओयाम 38 वर्ष, कृषि शाखा अध्यक्ष देवा माड़वी उर्फ बुड़ता 47 वर्ष, मिलिशिया सेक्शन कमांडर हुंगा कट्टम उर्फ बैदी 37 वर्ष, मिलिशिया सदस्य पोज्जा बाड़से उर्फ जोगा 35 वर्ष, नंदा मड़कम 36 वर्ष, हुंगी कुंजाम 19 वर्ष, हड़मा पोड़ियम उर्फ उरपा 30 वर्ष, केएएमएस सदस्य विज्जो कुंजाम 38 वर्ष, केएएमएस उपाध्यक्ष नरसी कट्टम 48 वर्ष, केएएमएस सदस्य मोती सोढ़ी 37 वर्ष, सीएनएम सदस्य विज्जा उईका 22 वर्ष, केएएमएस सदस्य कोसा पोड़ियम उर्फ लमडी कोसा 35 वर्ष, संस्कृति शाखा सदस्य विजय मड़कम उर्फ विज्जा 35 वर्ष, केएएमएस सदस्य बोदी कारम उर्फ करवे 42 वर्ष, संस्कृति शाखा सदस्य कोसा मड़कम 38 वर्ष शामिल हैं।
ये खबर भी पढ़िए....
बिलासपुर में बनेगा MSME टेक्नोलॉजी सेंटर, 4 हजार युवाओं को होगा फायदा
वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का हो रहा हिसाब-किताब, दिल्ली से आई टीम
कॉन्स्टेबल की चलती बाइक में लगी आग... बुरी तरह झुलसे
Naxal | Chhattisgarh Naxal | chhattisgarh naxal area | Chhattisgarh Naxalite | Chhattisgarh Naxali Surrender | नक्सली बीजापुर न्यूज | नक्सल प्रभावित बीजापुर