राजधानी में एक ही मकान में एक साथ निकले 35 नाग-नागिन... मचा हड़कंप

राजधानी के सटे आरंग के एक गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक ही मकान से 35 नाग-नागिन निकले। नजारा बिल्कुल नागलोक जैसा था। इतने सारे नाग-नागिन को देखकर लोग दहशत में आ गए थे।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
35 snakes found together one house raipur created stir the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राजधानी के सटे आरंग के एक गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक ही मकान से 35 नाग-नागिन निकले। नजारा बिल्कुल नागलोक जैसा था। इतने सारे नाग-नागिन को देखकर लोग दहशत में आ गए थे। आरंग से महज 12 किलोमीटर दूर देवरी गांव में एक मकान के फर्श के नीचे गड्ढे में नाग-नागिन के साथ छोटे-छोटे 35 सांप मौजूद थे, जिन्हें रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। देवरी गांव के घर में सांप निकलने की सूचना मिलते ही देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान लोगों ने भगवान शंकर के जयकारे भी लगाए। लोगों ने कहा भगवान भोलेनाथ प्रकट हुए हैं।

जानिए मकान मालिक को कैसे पता चला ?

दरअसल, देवरी गांव के रहने वाले इंद्रकुमार साहू ने बताया कि, वे अपने परिवार के साथ रहते हैं। कुछ दिन पहले घर के अंदर 2 छोटे सांप दिखाई दिए। बारिश के मौसम के चलते उन्होंने इसे सामान्य घटना समझकर दोनों को बाहर छोड़ दिया। इसके बाद यह सिलसिला रोज-रोज दोहराया जाने लगा और मामला गंभीर हो गया।

इंद्रकुमार ने गांव से सांप पकड़ने वाले को बुलाया। जांच शुरू हुई और कमरे के फर्श को टटोला गया तो एक जगह खोखलापन महसूस हुआ। एक-एक करके सारा फर्श हटाया गया। इस दौरान फर्श की खुदाई शुरू की गई और जो नजारा हमारे सामने आया उसे देखकर सभी दंग रह गए। टाइल्स के नीचे एक गड्ढे में एक नर और मादा सांप के साथ करीब 35 छोटे सांप थे। सांपों का कुनबा घर के दो कमरों तक फैल चुका था।

आनन-फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन

घटना की सूचना डायल 112 के माध्यम से पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची आरंग पुलिस और सांप पकड़ने वाले विशेषज्ञों की टीम ने संभलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घर के सभी संदिग्ध हिस्सों की खुदाई की गई। एक-एक कर सभी सांपों को सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया। वहीं इस पर ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कभी भी एक ही जगह इतने सांप एक साथ नहीं देखे। इस घटना के बाद पूरे गांव के लोग इंद्रकुमार के घर को अब ‘नागलोक’ कहकर पुकार रहे हैं।

रायपुर में एक ही मकान में एक साथ निकले 35 नाग-नागिन | CG News | Chhattisgarh News | Chhattisgarh news today | chhattisgarh news update | Raipur News | cg raipur news

thesootr links

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

cg raipur news Raipur News chhattisgarh news update Chhattisgarh news today Chhattisgarh News CG News रायपुर में एक ही मकान में एक साथ निकले 35 नाग-नागिन
Advertisment