छत्तीसगढ़ में करीब 4 लाख 11 हजार राशन कार्डधारकों को नवंबर से राशन नहीं मिलेगा। खाद्य विभाग ने इन कार्डों को सत्यापन न होने के कारण ब्लॉक कर दिया है। राज्यभर में लगातार आठ महीनों से राशन कार्डों का सत्यापन अभियान चल रहा था, जिसमें कई बार तारीख बढ़ाई गई। इसके बावजूद, जिन लोगों ने सत्यापन नहीं कराया, उनके कार्ड अब ब्लॉक कर दिए गए हैं।
इनका बंद हुआ राशन
राजधानी रायपुर में 6 लाख 1 हजार राशन कार्डधारक हैं, जिनमें से 62 हजार से अधिक लोगों का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। इन लोगों ने भी सत्यापन नहीं कराया, जिससे उनका राशन बंद कर दिया गया है।
Digital Arrest Alert | CG में महिलाएं - बुजुर्ग Cyber Criminals के सॉफ्ट टारगेट
सत्यापन प्रक्रिया
राज्य में कुल 76 लाख 83 हजार राशन कार्डधारक हैं, जिनमें से 71 लाख कार्डों का सत्यापन और प्रिंटिंग का काम पूरा हो चुका है। सत्यापन राशन दुकानों और ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से हो रहा था। विभाग ने बताया कि जिनका राशन कार्ड ब्लॉक हो चुका है, वे दोबारा सत्यापन कराकर ही राशन ले सकेंगे।
रायपुर की 3 बड़ी दुकानों में लगी भीषण आग, ज्वेलरी शॉप जलकर खाक
अंतिम तिथि और अपील
खाद्य विभाग ने बताया कि सत्यापन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर थी। इस तिथि को शासन ने पांच बार बढ़ाया, परंतु अब इसे आगे नहीं बढ़ाया गया है। राज्य में 94.69% और रायपुर में 89.45% कार्डधारकों ने सत्यापन करा लिया है। जिन लोगों ने अब तक सत्यापन नहीं कराया है, उनके कार्ड रद्द कर दिए जाएंगे।
रायपुर की 3 बड़ी दुकानों में लगी भीषण आग, ज्वेलरी शॉप जलकर खाक
रायपुर की 3 बड़ी दुकानों में लगी भीषण आग, ज्वेलरी शॉप जलकर खाक