केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, नक्सल प्रभावित इलाकों में लगाए जाएंगे 400 नए BSNL टावर

400 new BSNL towers in bastar : केंद्र सरकार जल्द छत्तीसगढ़ के दूरस्थ एवं नक्सल प्रभावित इलाकों में 400 नए BSNL टावर लगाकर डिजिटल संचार को मजबूत करने जा रही है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
400 new BSNL towers installed in Naxal affected areas bastar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित और दूरस्थ इलाकों में डिजिटल संचार को सशक्त बनाने हेतु 400 नए बीएसएनएल टावर लगाने की योजना पर कार्य कर रही है। यह जानकारी ग्रामीण विकास और दूरसंचार राज्यमंत्री डॉ. पेम्मासानी चंद्र शेखर ने रविवार को रायपुर में दी।

योजनाओं के क्रियान्वयन पर संतोष

डॉ. शेखर ने रायपुर में आयोजित एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें ग्रामीण विकास विभाग, डाक विभाग, दूरसंचार विभाग और भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक के दौरान मंत्री ने राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY), प्रधानमंत्री आवास योजना–ग्रामीण (PMAY-G) और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) जैसी योजनाओं के तेज और प्रभावशाली क्रियान्वयन पर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि ये योजनाएं ग्रामीण आधारभूत संरचना और आवास क्षेत्र में उल्लेखनीय परिवर्तन ला रही हैं।

महिला सशक्तिकरण के लिए नवाचार

राज्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूहों (SHGs) की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ‘पिंक ऑटो’ जैसे नवोन्मेषी प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके तहत महिलाओं को स्वामित्व वाले पिंक ऑटो प्रदान किए जा रहे हैं।

यह पहल अन्य राज्यों के लिए भी एक अनुकरणीय उदाहरण बन सकती है। उन्होंने कहा कि SHGs को विभिन्न योजनाओं से जोड़कर उन्हें वित्तीय सहायता, प्रशिक्षण और विपणन अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इससे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और स्वरोजगार के अवसरों में वृद्धि हो रही है।

नक्सल क्षेत्रों में विशेष पहलें

डॉ. शेखर ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों को 'मिशन मोड' में लागू किया जा रहा है। इन क्षेत्रों में सेवाएं घर-घर तक पहुंचाने की रणनीति अपनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में विद्यालयों का डिजिटलीकरण किया जा रहा है, जिससे छात्रों को अब JEE, NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिल रही है। इसके साथ ही, दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष सुविधाएं भी प्रदान की जा रही हैं, जो एक संवेदनशील और समावेशी पहल है।

योजना विस्तारित रूप में लागू होगी- कुल 400 टावर लगेंगे, जिन्हें चरणवार स्थापित किया जाएगा।

डिजिटल संचार पहुंच का सपना साकार- BSNL की 4G सेवाओं को नक्सल प्रभावित और दूरस्थ क्षेत्रों में भी पहुंचाने का लक्ष्य है।

मिशन मोड' में विकास कार्य तेज गति से- सांसद ने बताया कि छत्तीसगढ़ के LWE प्रभावित जिलों में विकास कार्य तेज़ी से चल रहे हैं।

डिजिटल, भौतिक और सामाजिक अवसंरचना को जोड़ने की रणनीति- प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY/PMAY-G) और PMGSY जैसी योजनाओं की प्रभावी क्रियान्विति पर संतोष व्यक्त किया गया।


महिलाओं की सशक्तता और स्वरोजगार पहल- SHGs को ‘Pink Auto’ जैसे नवोन्मेषी कार्यक्रमों के माध्यम से वित्तीय सहायता और विपणन के अवसर दिए जा रहे हैं।

अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही हैं सरकारी योजनाएं

अपने संबोधन के अंत में डॉ. शेखर ने कहा, 'प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं अब समाज के अंतिम पंक्ति के नागरिक तक पहुंच रही हैं। वंचित, आदिवासी और दुर्गम क्षेत्रों में भी अब तेज विकास और परिवर्तन देखा जा रहा है।' उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि डिजिटल, भौतिक और सामाजिक बुनियादी ढांचे को एकीकृत रूप से मजबूत कर ‘सबका साथ, सबका विकास’ को धरातल पर उतारा जाए।

 नक्सल प्रभावित इलाकों में लगाए जाएंगे 400 नए BSNL टावर | नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ | नक्सल प्रभावित बीजापुर | CG Naxal News | Chhattisgarh Naxal | Chhattisgarh Naxal News

thesootrlinks

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Chhattisgarh Naxal News Chhattisgarh Naxal CG Naxal News नक्सल प्रभावित बीजापुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ नक्सल प्रभावित इलाकों में लगाए जाएंगे 400 नए BSNL टावर
Advertisment<>